गोरखपुर से भाजपा सांसद रवि किशन जनसंख्‍या नियंत्रण से जुड़ा निजी विधेयक लाने को लेकर सुर्ख़ियों में हैं। मीडिया से बातचीत में रवि किशन ने कहा कि ‘नए भारत और विश्व गुरु बनने का सपना जो (नरेंद्र) मोदी जी देख रहे हैं, उसके लिए जनसंख्या पर नियंत्रण बहुत जरूरी है।’ इस पर कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने तंज कसा पर है। 

जनसंख्या नियंत्रण कानून पर क्या बोले रवि किशन?

दरअसल मीडिया से बार करते हुए रवि किशन ने कहा था कि ‘हम विश्व गुरु तभी बन सकते हैं, जब जनसंख्या नियंत्रण विधेयक लाया जाए। जनसंख्या को नियंत्रण में लाने के लिए बहुत जरूरी है। हम विस्फोट की ओर बढ़ रहे हैं। मैं विपक्ष से अनुरोध करता हूं कि मुझे विधेयक पेश करने दें और सुनें कि मैं इसे क्यों करना चाहता हूं।’

रवि किशन ने आगे कहा कि ‘यह विकास का बिल है। जिस दिन यह पारित होगा, राष्ट्र विश्व गुरु बनने की ओर उड़ जाएगा। मैं इस बिल को सिर्फ विकास के पहलू से देख रहा हूं न कि जाति या धर्म के पहलू से।’ इस पर प्रतिक्रिया देते हुए वरुण ग्रोवर ने लिखा कि ‘ख़ुद की चार औलादों के बाद आई ये अक्लमंदी कि अब बाक़ी इंडिया की करानी चाहिए नसबंदी।’

लोगों की प्रतिक्रियाएं

अमित दुबे ने लिखा कि ‘ये मत भूलो कि ये कानून रवि किशन के चार बच्चों पर भी लागू होगा! लेकिन विरोध में कैसे विद्वान और रचनाशील आदमी अंधा हो जाता है ये आपकी वाहियात बातों को देखकर स्पष्ट दिख रहा है!’ अनिल नाम के यूजर ने लिखा कि ‘जब इन के चार बच्चे हुऐ थे। तब यूपीए की सरकार थी। तब यूपीए सरकार को जनसंख्या कानून की जरूरत महसूस नहीं हुई। आज की परिस्थिति में जनसंख्या कानून की बहुत जरूरत है।’

रूबी मिश्रा ने लिखा कि ‘इस लॉजिक के हिसाब से योगी बाबा ने शादी नहीं की, कल को अगर वो कहेंगे कि शादी रोकने का बिल लाया जाए तो उसको तुरंत मान लोगे।’ शुभांक शुक्ला ने लिखा कि ‘कुछ वक्त पहले ऐसे ही सारी जिंदगी फूहड़ और अश्लील फिल्में बनाने के बाद अब लोगों को साफ सुथरी और पारिवारिक फिल्में बनाने का ज्ञान दे रहे थे।’ 

बता दें कि रवि किशन ने अब एक बार फिर जनसंख्या नियंत्रण कानून की चर्चा की तो यह मुद्दा भी सुर्ख़ियों में आ गया है। जिस जनसंख्या नियंत्रण बिल की मांग हो रही है उसके अनुसार अगर किसी कपल के पास दो से ज्यादा बच्चे हैं तो उन्हें सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाओं और सरकारी छूट इत्यादि का लाभ नहीं दिया जाएगा। रवि किशन जनसंख्या नियंत्रण के ऐसे ही कानून की बात कर रहे थे। जिसके बाद लोगों ने उन्हें ट्रोल कर दिया है।