कोरोना वायरस वैक्सीनेशन को लेकर केंद्र सरकार लगातार सुर्खियों में है। वहीं हाल ही में राहुल गांधी ने वैक्सीन को लेकर सरकार पर तंज कसा है। दरअसल, राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘जुलाई आ गया है, वैक्सीन नहीं आई।’ अपने इस ट्वीट को लेकर कांग्रेस नेता, भाजपा नेताओं के निशाने पर आ गए। डॉक्टर हर्षवर्धन से लेकर मनोज तिवारी और गौरव भाटिया जैसे भाजपा नेताओं ने भी राहुल गांधी पर निशाना साधा। वहीं हाल ही में रवि किशन ने भी राहुल गांधी के ट्वीट का स्क्रीन शॉट शेयर करते हुए तंज कसा कि ये जनाब राजनीति में ही लीन हैं।
रवि किशन ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, “फिल्मों में राहुल जी को पंच लाइनर बन जाना चाहिए। 35 करोड़ से ज्यादा लोगों ने वैकसीन लगवा ली है। भारत नंबर वन की पॉजिशन पर आ चुका है और ये जनाब राजनीति में ही लीन हैं।”
रवि किशन के इस ट्वीट को लेकर भाजपा नेताओं के साथ-साथ सोशल मीडिया यूजर ने भी खूब कमेंट किये। केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने भाजपा सांसद रवि किशन के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, “जुलाई आ गया है, वैक्सीन आ गई, लेकिन अकल नहीं आई।”
फ़िल्मों में राहुल जी को पंच लाइनर बन जाना चाहिए , ३५ करोड़ से ज़्यादा लोगों ने वैक्सीन लगवा ली ।इंडिया no १ की position पर आ चुका और ये जनाब राजनीति में लीन है … https://t.co/6GClq6ylhM
— Ravi Kishan (@ravikishann) July 2, 2021
इससे इतर एक यूजर ने रवि किशन के ट्वीट का जवाब देते हुए उन्हीं पर तंज कसा। यूजर ने लिखा, “सांसद जी फिल्मी हीरो और रियल हीरो में फर्क होता है। ग्राफ देखिए और बताइये कि कितने लोगों को दोनों डोज लग पाई है। केवल 4.2 प्रतिशत, जबकि काफी समय बीत चुका है।”
वहीं अनंत रावत नाम के एक यूजर ने रवि किशन से सवाल करते हुए लिखा, “सर खुद के शहर गोरखपुर में 45+ दूसरी कोविशील्ड डोज कब लगेगी।” एक यूजर ने रवि किशन के ट्वीट के जवाब में लिखा, “कितने प्रतिशत को दोनों डोज लगा है, वो बता दो, फिर कहना नंबर वन है।”
बता दें कि रवि किशन के अलावा मनोज तिवारी ने भी राहुल गांधी पर ट्वीट कर तंज कसा था। उन्होंने लिखा, “जुलाई तो कल ही आ गई थी, पर आप आज जागे हो। कोविन डैशबोर्ड देखते रहो, हर रोज का हिसाब ईमानदारी से वहां है।”