Bhojpuri Superstar, Ravi Kishan: उत्तर प्रदेश के छोटे से गांव से भागकर मुंबई आए रवि किशन आज पहचान के मोहताज़ नहीं हैं। यूपी के जौनपुर से ताल्लुक रखने वाले रवि किशन छोटी सी उम्र में घर से भाग कर मुंबई की ओर निकल पड़े थे। मां ने उनके हाथ में उस वक्त 500 रुपए पकड़ाए थे। रवि किशन के पिता को बिलकुल पसंद नहीं था कि वह कलाक्षेत्र में कुछ करें।
रवि के पिता चाहते थे कि रवि अपने पैरों पर खड़े हों और दूध का व्यापार करें। लेकिन रवि किशन तो अपने बड़े-बड़े सपनों की ऊंचाइयां नाप रहे थे। जब रवि किशन की हरकतें उनके पिता को पसंद नहीं आईं तो उनकी बेल्ट से पिटाई करनी शुरू कर दी। उस वक्त रवि किशन 17 साल के थे। तब उन्होंने मुंबई आने का तय किया और मां ने उन्हें कुछ पैसे हाथ में पकड़ा दिए।
जब यूपी से भागकर मायानगरी पहुंचे रवि किशन
रवि किशन भागकर मुंबई आए, काम की तलाश की, इस बीच वह एक चॉल में रहे। रवि किशन ने एक इंटरव्यू में बताया था कि अगर उनके पिता ने उन्हें बेल्ट से मारा न होता तो शायद वह भटक जाते वह यां तो कोई गुंडे मवाली होते या फिर गलत काम कर रहा होता। लेकिन पिताजी की मार उन्हें याद रही। रवि किशन ने फिल्म इंडस्ट्री को लेकर बताया था कि उन्हें पैसे समय पर नहीं मिलते थे।
पैसों की जरूरत ने रोने पर कर दिया था मजबूर
रवि ने बताया था कि उनकी बेटी पैदा हुई थी। अस्पताल का बिल भरना था और उनके पास पैसे नहीं थे। उस रोज मुंबई में तेज बारिश हो रही थी। उस झमाझम बारिश में ही दौड़ते हुए रवि किशन स्टूडियो पहुंचे और अपना काम कंप्लीट किया। जब पैसों की बारी आई तो वह प्रोड्यूसर बोला ‘फिल्म में काम दे दिया इतना काफी नहीं है?’ उन्होंने बताया था कि उस रिकॉर्डिंग को उन्होंने 7 से 8 घंटे दिए थे। उसके बाद इन शब्दों को सुन कर वह हैरान थे। रवि ने बताया था- ‘एक बार मुझे मेरी जमीन छुड़ानी थी। लेकिन मेरे पास पैसे नहीं थे। बारिश सिर पर गिर रही थी मैं उस बारिश में भीगते हुए खूब रोया था।’