पूरा देश 22 जनवरी का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। इस दिन अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। पूरा देश इस वक्त राम भक्ति में डूबा हुआ है। इस ऐतिहासिक दिन का हिस्सा बनने के लिए बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारों को न्योता भेजा जा चुका है। इसी बीच एक्टर और नेता रवि किशन ने भी राम भक्ति पर आधारित एक म्यूजिक वीडियो ‘अयोध्या के श्री राम’ लॉन्च हो गया है।
जो काफी चर्चा में है। अब हाल ही में एक्टर ने राम मंदिर को लेकर विपक्ष द्वारा सवाल खड़े किए जाने पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि राम मंदिर पर झूठ फैलाए ज रहे हैं तो बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा है कि मंदिर बनने में सरकार का एक रुपये भी नहीं लगा है। अभिनेता और क्या कुछ कहा, आइए आपको बताते हैं।
विपक्ष पर भड़के रवि किशन
दरअसल रवि किशन ने हाल ही में एबीपी न्यूज से बात की है। इस दौरान उनसे सवाल किया गया कि राम मंदिर निर्माण शिवसेना के सांसद संजय राउत और कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह कई तरह के आरोप लगा रहे हैं इस पर आपका क्या कहना है? इस पर रवि किशन ने कहा कि ‘मैं जहां से सांसद हूं, वहां से अयोध्या का राम मंदिर कुछ ही दूरी पर है। मैं वहीं का रहने वाला हूं। विरोधी नेताओं या किसी के भी द्वारा राम मंदिर को लेकर किसी भी तरह के झूठ कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।’
एक्टर ने आगे कहा कि ‘राम मंदिर बनने के बाद विरोधियों को लगभग 30-40 साल का वनवास मिल गया है। इसी के साथ एक्टर ने आगे कहा कि राम मंदिर के निर्माण में भारत सरकार का एक भी पैसा नहीं लगा है। राम मंदिर का निर्माण जनता के पैसे से हुआ है।’
हमारी क्या औकात
वहीं एक्टर ने आगे अपने एलबम पर बात करते हुए कहा कि ‘हम तो गिलहरी हैं, हमारी क्या औकात है, प्रभु राम के सेतु को बनाने के लिए जैसे गिलहरियां-वानर लग गए थे। हम भी वैसे ही हैं। ये उनके प्रति हमारी एक छोटी सी पेशकश है।’ आपको बता दें कि रवि किशन के इस गाने के रिलीज पर रवि किशन, महक चौधरी, निर्माता निरंजन कुमार सिन्हा, गामाधव एस. राजपूत के अलावा बॉलीवुड जगत के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। यह गाना रिलीज होते ही वायरल हो गया है।