Ravi Kishan And Manoj Tiwari Conflicts Story: भोजपुरी में यूं तो आज एक से बढ़कर एक सितारे आ गए हैं और इंडस्ट्री का कद भी काफी बढ़ गया है। लेकिन इसे यहां तक पहुंचाने का श्रेय मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) और रवि किशन (Ravi kishan) जैसे सितारों को जाता है। भोजपुरी के शुरुआती दौर में दोनों स्टार्स का खूब नाम चलता था। या यूं कि इनके नाम का डंका बजता था। ऐसे में स्टारडम इनके सिर चढ़कर बोलता था तो दोनों में तनातनी भी लाजमी ही थी। क्योंकि हर कोई अपनी नजर में तो राजा ही होता है। इनमें ठीक ऐसा ही था। दोनों जिस भी फिल्म में साथ होते थे तो उसे बनाना मेकर्स के लिए नाक से चने चबाने के बराबर था। ऐसे में इनसे जुड़ा एक किस्सा सुना रहे हैं, जो कि इनकी तनातनी की वजह से एक फिल्म को बनने में 6 साल लग गए थे। आइए जानते हैं…

दरअसल, रवि किशन, मनोज तिवारी और दिनेश लाल यादव निरहुआ एक बार टीवी रियलिटी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने खुद से जुड़े काफी मजेदार किस्से शेयर किए थे। इस बीच उन्होंने खुलासा किया था कि मनोज तिवारी और रवि किशन में पहले कभी नहीं पटती थी। इसकी वजह इनका स्टारडम था। शो में फिर निरहुआ इन्हें लेकर किस्सा सुनाते हैं कि फिल्म ‘गंगा जमुना सरस्वती’ में ये दोनों लोग साथ काम कर रहे थे और इसे बनने में 6 साल लग गए थे। क्योंकि फिल्म के सेट पर शूटिंग कम और डिस्कशन ज्यादा हुआ करता था।

निरहुआ ने खाए थे दो थप्पड़

निरहुआ बताते हैं कि रवि किशन और मनोज तिवारी जब इस फिल्म की शूटिंग कर रहे थे तो वो दोनों ही अपने आप सुपरस्टार थे। दोनों की टक्कर का कोई भी नहीं था। ऐसे में फिल्म में रवि चोर बने थे और मनोज तिवारी से जब-जब भिड़ते तो इनके विवाद जरूर होता। दोनों एक-दूसरे के सामने झुकने के लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं थे। ऐसे में जब इन दोनों का एक्शन सीन शूट होना था तो निरहुआ को दो थप्पड़ खाने पड़े थे।

निरहुआ ने ऐसे खत्म कराया मनोज-रवि किशन का झगड़ा

निरहुआ ने इस किस्से को आगे बढ़ाते हुए कहा था कि इसमें इनका एक्शन सीन शूट होना था, जिसके लिए मनोज तिवारी चाहते थे कि पहले वो थप्पड़ मारे। पर रवि किशन चाहते थे पहले वो मारे। ऐसे में इन दोनों के बीच 2 दिन तक इसे लेकर तगड़ी बहस चलती रही। मेकर्स तक रवि और मनोज के झगड़े से परेशान हो चुके थे। ऐसे में निरहुआ ने समाधान निकाला था कि एक थप्पड़ रवि किशन उन्हें मारेंगे और एक मनोज तिवारी। निरहुआ के इस सुझाव से मेकर्स काफी खुश हुए और आगे चलकर जुबली स्टार को ये सीन शूट करना पड़ा और दो थप्पड़ खाकर इनका झगड़ा शांत करवाया।

मनोज तिवारी और रवि किशन के बीच इतना बुरा हाल था कि दोनों हर बात पर ही आपस में भिड़ जाते थे। जब कभी भी मनोज, रवि को कुछ बताने की कोशिश करते तो वो आग बबूला हो जाया करते थे। लेकिन अब तो सालों बाद उनके बीच कुछ दूरियां खत्म हुई हैं। जहां एक फिल्म को एक महीने में ही शूट कर लिया जाता था। वहीं, इनकी वजह से इस मूवी को 6 साल का वक्त लग गया था।