बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं। एक्ट्रेस ने बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी है,जिसके लिए बीते साल एक्ट्रेस को पद्मश्री से भी नवाजा जा चुका है। फिल्मों के अलावा एक्ट्रेस अपने बेबाक अंदाज के लिए भी काफी मशहूर हैं, वह कई गंभीर मुद्दों पर राय रखती नजर आती हैं।

इसी के चलते बीते काफी समय से संभावना जताई जा रही है कि तमाम दूसरी एक्ट्रेस जया बच्चन, हेमा मालिनी और उर्मिला मातोंडकर रवीना टंडन की तरह अब रवीना टंडन भी राजनीति में कदम रख सकती हैं।

हालांकि अब पॉलिटिक्स में एंट्री करने के सवाल पर एक्ट्रेस हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में खुलकर बात की है। उन्होंने यह भी बताया है कि एक बार कांग्रेस ने उन्हें गोविंदा की जगह चुनाव लड़ने के लिए ऑफर भी दिया था।

कांग्रेस ने रवीना को ऑफर की थी सीट

दरअसल रवीना टंडन ने हाल ही में ‘लहरें रेट्रो’ को एक इंटरव्यू दिया है। इस दौरान एक्ट्रेस से कहा गया कि “आपको भाजपा का खास बताया जाता है? क्योंकि हाल ही में आपको पद्मश्री से सम्मानित किया गया था। इसके अलावा आप डब्ल्यू-20 का समूह का प्रतिनिधि नियुक्त किया गया। ये सब आपको बीजेपी की सरकार में ही मिला है। इस पर एक्ट्रेस ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मैं भाजपा की खास हूं? मुझे बहुत सारे नेशनल अवॉर्ड कांग्रेस के शासन में भी मिले हैं। मुझे लगता है मुझे उनका जिक्र करना पड़ेगा। मुझे कांग्रेस ने गोविंदा की सीट मुंबई नॉर्थ ऑफर की थी, लेकिन मैं राजनीति में आने के लिए तैयार नहीं थी।” बता दें कि गोविंदा ने साल 2004 में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था।

मुझे चुनाव लड़के बहुत ऑफर मिले

वहीं रवीना टंडन ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में राजनीति ज्वाइंन करने के सवाल पर कहा था कि “एक वक्त था जब मैं हर विषय पर गंभीरता से विचार कर रही थी। मुझे पूरे भारत में चुनाव लड़ने के लिए सीटों का मिला था- पश्चिम बंगाल, पंजाब, मुंबई, लेकिन दुर्भाग्य से, मुझे उस समय ना कहना पड़ा क्योंकि कुछ हद तक मैं तैयार नहीं थी। मैं वास्तव में किसी भी राजनीतिक पार्टी से इस हद तक प्रभावित नहीं हुई हूं कि उनकी एक विचारधारा का आंख बंद करके पालन कर सकूं।”