दिल्ली में हुई मानसून की पहली बारिश में ही प्रगति मैदान सुरंग में जलभराव हो गया। इस नवनिर्मित सुरंग में पहली ही बारिश में यूं पानी भर जाना चिंता का विषय है। ऐसे में बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने दिल्ली को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि दिल्ली का ख्याल रखने की जरूरत है। जिसपर लोगों ने उन्हें अलग-अलग प्रतिक्रिया दी हैं।
रवीना टंडन ने लिखा,”केवल दीवारों पर पेड़ों और वन्यजीवों की पेंटिंग..जबकि सड़कों पर बाढ़..मुंबई की चिंता मत करो, पहले दिल्ली का ख्याल रखो।” रवीना टंडन के ट्वीट पर तमाम लोगों ने उनकी खिंचाई की है। राम कुमार ने लिखा,”आप भी पब्लिक ट्रांसपोर्ट में चला करो, पर्यावरण की चिंता करने का नाटक मत करो।”
उमंग नाम के यूजर ने लिखा,”जिनके घर के हर एक कमरे में एसी है, अलग-अलग गाड़ियों में सफर करने वाले पर्यावरण पर भाषण दे रहे है, वो भी किसी कातिल से कम नहीं हैं।” योगेश नाम के यूजर ने लिखा,”किसी को न दिल्ली की चिंता है न मुंबई की। कृप्या अपना ख्याल रखें।”
आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रगति मैदान सुरंग का उद्घाटन किया था। लेकिन एक ही बारिश में इसमें जलभराव होना पीडब्लयूडी की लापरवाही को दर्शाता है। ये सुरंग इंडिया गेट को रिंग रोड़ से जोड़ती है। लेकिन जलभराब के कारण वाहनों के मालिकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
पीडब्ल्यूडी की खुली पोल: बता दें कि इस सुरंग को शुरु हुए एक हफ्ता भी नहीं हुआ है। पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने दावा किया था कि जलभराव की समस्या को दूर करने के लिए इस सुरंग में पूरी व्यवस्था की गई है। लेकिन महज एक ही हफ्ते में पीडब्ल्यूडी की पोल खुलती नजर आ रही है।
बात अगर रवीना टंडन की करें तो वो अपनी बात को खुलकर सबके सामने रखने में पीछे नहीं हटतीं। एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्होंने करियर की शुरुआत फिल्म ‘पत्थर के फूल’ से की थी। ऐक्ट्रेस हाल ही KGF 2 में नजर आई थीं। जिसमें उनके किरदार और एक्टिंग की जमकर तारीफ हुई। वीना टंडन ने बीते दिनों वेब सीरीज ‘अरण्यक’ से ओटीटी पर डेब्यू किया।