Raveena Slams Men For Recording Katrina Video: महाकुंभ खत्म हो गया है और इस बार आम लोगों के साथ-साथ कई बॉलीवुड, साउथ स्टार्स ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई थी। एक्ट्रेस कटरीना कैफ भी 24 फरवरी को विक्की कौशल की मां यानी अपनी सास के साथ प्रयागराज गई थीं और उन्होंने वहां पूजा-पाठ के साथ-साथ संगम में पवित्र स्नान भी किया। इस दौरान वहां मौजूद कई लोगों ने उनकी वीडियो बनाई। वह वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हुए और अब उन्हें देख बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन भड़क गई हैं।
लोगों पर भड़कीं रवीना टंडन
सोशल मीडिया पर कटरीना कैफ का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह संगम में पूजा करते हुए गंगा नदी में खड़े हुए नजर आ रही हैं। इस दौरान उनके पास कई आम लोग मौजूद हैं। इस वीडियो में एक शख्स को वीडियो रिकॉर्ड करते हुए यह कहते हुए सुना जा सकता है कि ये मैं हूँ, ये मेरा भाई है और ये कटरीना कैफ है। इसके बाद वो शख्स कैमरा एक्ट्रेस की तरफ घुमा देता है।
बता दें कि इस वीडियो को एक एंटरटेनमेंट न्यूज पोर्टल ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वीडियो के कमेंट सेक्शन में रवीना टंडन ने भी कमेंट किया है और एक्ट्रेस उन लोगों पर भड़कते हुए नजर आ रही हैं, जिन्होंने इस तरह के वीडियो बनाए हैं। एक्ट्रेस ने अपने कमेंट में लिखा कि यह घिनौना है। इस तरह के लोग एक ऐसे पल को खराब कर देते हैं जो शांतिपूर्ण और सार्थक होना चाहिए।
रवीना के अलावा कुछ अन्य यूजर्स भी उन लोगों के इस तरह के व्यवहार की आलोचना कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “यही वजह है कि वीआईपी कल्चर जरूरी है।” एक अन्य ने लिखा, “यह कई मायनों में अपमानजनक है।” कई अन्य लोगों ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
स्नान के बाद ऑस्ट्रिया गईं कटरीना
बता दें कि महाकुंभ में स्नान करने के कुछ समय बाद एक्ट्रेस ऑस्ट्रिया के एक हेल्थ सेंटर में गईं, जहां से उन्होंने अपनी कई फोटो और वीडियो शेयर की। इस दौरान एक्ट्रेस की पूल के अंदर बिकिनी में भी देखा गया और ये देख कर लोग उन्हें ट्रोल करने लगे।
‘टाइगर’ वाले अवतार से कब बाहर निकलेंगे सलमान खान, ‘सिकंदर’ को लेकर उम्मीदें इतनी कम क्यों?