90 के दशक की फेमस बॉलीवुड एक्ट्रेस का जिक्र हो और उसमें रवीना टंडन का नाम शामिल ना हो ऐसे कैसे हो सकता है। साल 1991 में आई मूवी ‘पत्थर के फूल’ से बड़े पर्दे पर डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस ने अभी तक अपने करियर में लगभग 50 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया। उनके अभिनय के लाखों लोगों को अपना दीवाना बनाया, जो आज भी उनकी एक झलक देखने के बेताब रहते हैं।

एक्ट्रेस अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा पर्सनल लाइफ को लेकर भी अक्सर लाइमलाइट में रहती हैं। वह मुंबई के सी-फेसिंग बंगले में रहती हैं और उनके साथ उनके हसबैंड अनिल थडानी, दोनों बच्चे राशा-रणबीर और ससुराल वाले रहते हैं। एक्ट्रेस ने अपने घर को अलग-अलग डिजाइन में स्टाइल किया हुआ है, जो मोरक्कन, फ्रेंच, यूरोपियन और साउथ इंडियन आर्किटेक्ट से इंस्पिरेशन लेता है।

अंदर से कुछ ऐसा दिखता है अनिल कपूर का 30 करोड़ वाला बंगला, जानें कितनी है एक्टर की नेट वर्थ

70 करोड़ रुपये है रवीना के घर की कीमत

रवीना टंडन के घर का नाम ‘नीलाया’ है, जिसका मतलब ‘नीला निवास’ होता है। ईटी नाउ की रिपोर्ट के अनुसार, एक्ट्रेस के इस घर की कीमत लगभग 70 करोड़ रुपये है। वहीं, रियल एस्टेट रिपोर्ट्स का कहना है कि उनके घर के एंट्री द्वार को बड़ी ही खूबसूरती से डिजाइन किया गया है, जो अंदर की कलात्मक सुंदरता की झलक देता है।

वास्तु-शास्त्र के अनुसार रखी गई मूर्तियां

रवीना के घर में नंदी, गणेश जी, शिव जी और पार्वती जी की पत्थर की मूर्तियां रखी हुई हैं। इन मूर्तियों को घर में पॉजिटिव एनर्जी लाने के लिए वास्तु-शास्त्र के अनुसार रखा गया है। उसी रिपोर्ट के अनुसार, एंट्री गेट पर नंदी की मूर्ति 50 साल से भी ज्यादा पुरानी बताई जाती है। कथित तौर पर इसे साउथ इंडिया के एक मंदिर शहर से मंगवाया गया।

फेमस कलाकारों की लगी हुई है पेंटिंग

सजावट में आर्ट एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। ऐसे में परेश मैती और थोट्टा वैकुंठम जैसे फेमस कलाकारों की पेंटिंग उनकी दीवारों में रंग और व्यक्तित्व जोड़ती हैं। लिविंग रूम में संगमरमर के फर्श और लाल ईंट की दीवारें हैं, जो पारंपरिक आकर्षण के साथ आधुनिक शैली का मिश्रण हैं।

डाइनिंग एरिया में है यूरोपीयन फील

इसके अलावा सीटिंग एरिया में बड़े कांच के दरवाजों के पास कम्फर्टेबले ग्रे और ब्लैक रंग के सोफे रखे हुए हैं। वहीं, पास में बार काउंटर है। इसके अलावा डाइनिंग एरिया में यूरोपीयन फील है, जिसमें 3D लकड़ी के पैनलों और हल्के लकड़ी के फर्श से सजी वन-हरे रंग की दीवारें हैं।

1000 करोड़ का कलेक्शन; बॉक्स ऑफिस पर राज कर रहीं रश्मिका मंदाना एक्ट्रेस, एक के बाद एक 3 फिल्में, तीनों हिट