रवीना टंडन की फिल्म ‘मोहरा’ उनके लिए लकी साबित हुई थी। फिल्म का गाना ‘टिप-टिप बरसा पानी’ रवीना के लिए टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ। गाने में उनके अवतार ने लोगों को उनका दीवाना बना दिया था। निर्माता और पूर्व प्रोडक्शन डिजाइनर शब्बीर बॉक्सवाला ने मोहरा फिल्म लिखी थी। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि फिल्म में दिव्या भारती को साइन किया गया था, लेकिन उनकी मौत के बाद ये रोल रवीना टंडन को ऑफर किया गया।

उन्होंने बताया कि इस रोल को करने के लिए रवीना थोड़ा घबराई हुई थीं। वो काफी झिझक रही थीं और बिल्कुल भी सहज नहीं महसूस कर रही थीं। बॉलीवुड हंगामा से बातचीत में शब्बीर ने बताया कि फिल्म राजीव राय ने डायरेक्ट की थी और रवीना उन्हें अच्छे से जानती थीं। रवीना को पता था कि ये प्रोजेक्ट बहुत बड़ा है, लेकिन वो ‘टिप-टिप बरसा पानी’ गाने को लेकर सोच में थीं।

शब्बीर ने बताया कि रवीना को डर था कि इस गाने के बारे में उनके पिता क्या कहेंगे। इसपर राजीव ने उनसे कहा था कि अपने पिता को फिल्म मत दिखाना। आखिरकार वो मान गईं और इस फिल्म ने उन्हें रातों-रात स्टार बना दिया। इस फिल्म का ‘टिप-टिप’ और ‘तू चीज बड़ी है मस्त’ गाने ने रवीना को अलग पहचान दिलाई।

फिल्म से मिले फेम के बारे में बात करते हुए शब्बीर ने कहा कि जैसे अनिल कपूर को फिल्म ‘युद्ध’ के बाद ‘झक्कास’ से जाना जाने लगा और सिद्धार्थ मल्होत्रा को बॉलीवुड का ‘शेरशाह’ कहा जाने लगा, वैसे ही रवीना को लोग ‘मस्त मस्त गर्ल’ कहने लगे थे। हाल ही में कटरीना कैफ के साथ फिल्म सुर्यवंशी में ‘टिप टिप बरसा पानी’ के रीमेक बनाया गया है। इस फिल्म में कटरीना के साथ रवीना के मोहरा को-स्टार अक्षय कुमार हैं।

अगर बात रवीना के वर्क फ्रंट की करें तो उन्हें बॉलीवुड इंडस्ट्री में लगभग 30 साल हो चुके हैं। रवीना नेटफ्लिक्स थ्रिलर सीरीज अरण्यक में दिखाई देने के बाद, 2022 की सबसे बड़ी हिट केजीएफ: चैप्टर 2 में सहायक भूमिका में दिखाई दीं।