रत्ना पाठक फिल्म इंडस्ट्री का जाना-माना चेहरा हैं। वह बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए जानी जाती हैं। एक्ट्रेस ने बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर नसीरुद्दीन शाह के साथ शादी की है। अब हाल ही में दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने शादी पर अपने परिवार की प्रतिक्रिया के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने बयाया कि कैसे उनका परिवार नसीरुद्दीन शाह संग उनकी शादी के खिलाफ था। वहीं नसीरुद्दीन शाह की फैमिली ने उन्हें अपना लिया था।
मेरे पिता रिश्ते के खिलाफ थे
रत्ना पाठक ने हाल ही में हाउटरफ्लाई के साथ बातचीत में कहा कि “मेरे पिता इस रिश्ते से बिल्कुल खुश नहीं थे, लेकिन दुर्भाग्य से हमारी शादी से पहले ही वह गुजर गये। मां और नसीर के बीच रिश्ते ज्यादा खराब थे, लेकिन उनमें भी समझौता हो गया और आखिरकार वे दोस्त बन गए।”
उनके घर पर बिल्कुल हंगामा नहीं हुआ था
नसीरुद्दीन के परिवार के रिएक्शन के बारे में बात करते हुए रत्ना ने कहा कि “हैरानी होती है कि नसीर के परिवार ने बिल्कुल भी हंगामा नहीं किया। एक बार भी किसी ने ‘सी’ शब्द यानी मुझे धर्म परिवर्तन करने के लिए नहीं कहा गया। मेरे बारे में किसी ने कुछ नहीं कहा। उन्होंने मुझे वैसे ही स्वीकार किया, जैसे मैं हूं। मैं बहुत किस्मत वाली हूं, क्योंकि मैंने ऐसे लोगों के बारे में सुना है, जिन्हें घर बसाने में परेशानी होती है। इसके बाद मेरी उन सभी से दोस्ती हो गई, जिनमें मेरी सास भी शामिल थीं। वे बहुत ही घरेलू किस्म की इंसान थीं, लेकिन हर स्थिति में बेहद दयालु भी थीं।”
एक्ट्रेस ने बताए सक्सेसफुल शादी के राज
एक्ट्रेस ने आगे शादी को सक्सेसफुल बनाने के पीछे का रहस्य बताते हुए कहा कि “बस एक दूसरे की बात सुनो, यार। दरअसल एक दूसरे से बात करें। मैं उनका और उनके संघर्षों का अपने स्ट्रगल से कहीं ज्यादा सम्मान करती हूं, क्योंकि मुझे यह आसानी से मिल गया। नसीर एक बहुत मेहनत की है।”
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि “नसीर ने हमारे रिश्ते की शुरुआत में ही मुझसे कहा था कि यह एक अच्छा विचार है कि किसी रिश्ते पर कभी भी पति, पत्नी, लवर, गर्लफ्रेंड, बॉयफ्रेंड का लेबल न लगाया जाए। अगर आप खुद को इंसानों के स्तर पर रख सकते हैं, बातचीत कर सकते हैं तो लेबल क्यों लगाएं। इससे हमें मदद मिली और हम अपने बच्चों के साथ भी ऐसा कर पाने में सक्षम रहे हैं।”