भारत के सबसे मशहूर इंडस्ट्रियलिस्ट रतन नवल टाटा का 9 अक्टूबर को देर रात निधन हो गया। उनके निधन की खबर से हर भारतीय दुखी है और उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है। हिंदी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस सिमी गरेवाल ने भी सोशल मीडिया पर रतन टाटा के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की है और बताया कि उन्हें इस खबर पर यकीन नहीं हो रहा है।
सिमी गरेवाल ने जो तस्वीर शेयर की है वो उनके शो ‘रेंडेज़वस विद सिमी गरेवाल’ की है। तस्वीर के साथ सिमी ने लिखा, “वो कह रहे हैं तुम चले गए। तुम्हारे जाने का गम बर्दाश्त करना बहुत मुश्किल है। अलविदा मेरे दोस्त।” सिमी गरेवाल की इस पोस्ट पर लोगों ने ढेर सारे कमेंट्स कर रतन टाटा को श्रद्धांजलि दी है। एक यूजर ने लिखा, “सुबह रतन टाटा के निधन की खबर सुनकर मुझे आपका इंटरव्यू ही याद आया।”
रतन टाटा संग क्या था सिमी गरेवाल रिश्ता?
सिमी गरेवाल और रतन टाटा ने एक दूसरे को डेट किया था, मगर किसी कारण उनका रिश्ता नहीं चला और फिर वो एक दूसरे के साथ अच्छे दोस्त बनकर रहे। खुद सिमी गरेवाल ने इस बात को कबूल किया था। ई-टाइ्म्स को दिए इंटरव्यू में सिमी ने कहा था कि उन्होंने रतन टाटा को डेट किया था।

रतन टाटा को बताया था परफेक्ट
सिमी गरेवाल ने रतन टाटा को परफेक्ट बताया था। उन्होंने कहा था, “मेरा और उनका लंबा रिश्ता रहा है। वो परफेक्ट हैं और सेंस ऑफ ह्यूमर कमाल है। वह एक परफेक्ट जेंटलमैन हैं। पैसा कभी भी उनके लिए अहम नहीं रहा। वो यहां इंडिया में इतना रिलैक्स होकर नहीं रह पाते, जितना वो बाहर रहते हैं।”
इन एक्टर्स ने भी दी श्रद्धांजलि
रतन टाटा के निधन की खबर से बॉलीवुड स्टार्स भी बेहद दुखी हैं। प्रियंका चोपड़ा, अनुष्का शर्मा, कंगना रनौत समेत कई स्टार्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर उन्हें याद किया है।
बता दें कि रतन टाटा का बॉलीवुड के साथ भी खास कनेक्शन रहा है। उन्होंने फिल्म ‘ऐतबार’ को को-प्रोड्यूस किया था। इसके अलावा आमिर खान के साथ भी उनके संबंध अच्छे थे। बताया जाता है जब रतन टाटा ने मुंबई, बांद्रा के कार्टर रोड पर अपना घर बनाया था तो आमिर खान और किरण राव को खाने पर बुलाया था।