बिजनेस टायकून रतन टाटा (Ratan Tata) ने 86 साल की उम्र में अपनी अंतिम सांस ली। उनके निधन से देशभर में शोक की लहर है। हर कोई सोशल मीडिया पर दुख व्यक्त कर रहा है। इसी बीच बॉलीवुड सेलेब्स भी उनके निधन की खबर सुनकर स्तब्ध हो गए हैं। उनके लिए पोस्ट लिखकर शोक व्यक्त कर रहे हैं। उनका एजुकेशन और हेल्थकेयर सेक्टर में बेहद ही अहम योगदान रहा है। उनके योगदान से लाखों लोगों पर इंपेक्ट पड़ा था। दुनियाभर में तो उन्हें पसंद किया ही जाता है साथ ही सिनेमा जगत में भी उन्हें काफी पसंद किया जाता रहा है। ऐसे में एक बार बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान भी उनके बिजनेस पैशन की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए थे। चलिए बताते हैं उनसे जुड़े इस किस्से के बारे में…
दरअसल, फोर्ब्स इंडिया को दिए एक पुराने इंटरव्यू में शाहरुख ने बिजनेस के प्रति अपने विजन की चर्चा की थी। इस दौरान उन्होंने बात करते हुए बताया था कि वो खुद को एक बिजनेसमैन के तौर पर नहीं देखते हैं लेकिन, वो रतन टाटा और अजीम प्रेमजी जैसी हस्तियों के जुनून और उनकी सफलता को दिशा देने वाली वेल्यू को पसंद करते हैं।
इस इंटरव्यू में शाहरुख खान ने रतन टाटा के बिजनेस आइडिया की तारीफ की थी। इस तारीफ में उन्होंने उनके नैनो कार वाले आइडिया की खूब सराहना की थी और कहा था, ‘नैनो कार अच्छे विचारों के साथ लाया गया। ये आइडिया काम करेगा या नहीं, मुझे नहीं पता लेकिन, इसका उद्देश्य बहुत साफ है।’ इसके साथ ही किंग खान ने आगे कहा था, ‘वो भगवान से प्रार्थना करते हैं कि कभी भी एक बिजनेसमैन ना बनें।’ उनका मानना है कि वो चीजें उन्हें कैमरे के सामने स्पेशल बनाती हैं और इस पर जोर डालती हैं कि शाहरुख खान हमेशा एक बिजनेसमैन से ज्यादा अभिनेता बनना चाहते थे।
बॉलीवुड में पसरा मातम
रतन टाटा के निधन के बाद बॉलीवुड में मातम छा गया है। सोशल मीडिया पर लोग दुख जाहिर कर रहे हैं। दिलजीत दोसांझ, सलमान खान, कंगना रनौत, अनुष्का शर्मा, कार्तिक आर्यन, आलिया भट्ट जैसे अन्य सेलेब्स ने उनके निधन पर दुख जताया है। वहीं, सोशल मीडिया पर उनकी कथित एक्स गर्लफ्रेंड सिमी गरेवाल ने भी उनके लिए पोस्ट लिखी। एक्ट्रेस ने लिखा, ‘कहते हैं तुम चले गए…तुम्हारा नुकसान सहन कर पाना काफी मुश्किल है…बहुत मुश्किल है। अलविदा मेरे दोस्त…रतन टाटा।’