Ratan Tata Biopic: भारत के प्रतिष्ठित बिजनेसमैन रतन टाटा का 9 अक्टूबर, 2024 को 86 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उनके जाने से देशभर में करोड़ों लोग दुखी हैं। इसी बीच उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए जी मीडिया ने बड़ा ऐलान किया है। ये कंपनी टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन दिवंगत रतन टाटा की बायोपिक बनाने जा रही है। इस बात से उनके चाहने वाले काफी खुश हैं और जैसे ही ये खबर सोशल मीडिया पर आई, लोगों ने उनके किरदार के लिए एक्टर्स के नाम का सुझाव भी देना शुरू कर दिया।

अपनी प्रेस रिलीज में जी मीडिया कंपनी ने कहा है, “हम ZEE एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज में, पद्म विभूषण श्री रतन टाटा के दुखद निधन पर शोक व्यक्त करते हैं। रतन टाटा जी एक ऐसा नाम है जो भारतीयों की कई पीढ़ियों के लिए नेतृत्व, दूरदर्शिता, करुणा और कार्य नैतिकता का प्रमाण रहा है। कॉरपोरेट जगत के उस नेता को विनम्र श्रद्धांजलि, जिन्होंने भारत की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान दिया, जिससे लाखों भारतीयों का उत्थान हुआ> अब बस यह देखना बाकी है कि रता टाटा की लार्जर दैन लाइफ बायोग्राफिकल ड्रामा फिल्म को पर्दे पर प्रदर्शित करने के लिए किस अभिनेता और निर्देशक को चुना जाएगा।”

यूजर्स ने दिए इन एक्टर्स के नाम के सुझाव
नेटिजन्स ने बताया है कि उनके हिसाब से रतन टाटा की पर्सनालिटी के हिसाब से कौन से एक्टर्स उनका किरदार निभा सकते हैं। ज्यादातर लोगों का कहना है कि नसीरुद्दीन शाह को रतन टाटा का किरदार निभाना चाहिए और जिम शर्ब को उनकी जवानी का किरदार निभाना चाहिए। वहीं कई लोग ऐसे भी हैं जो चाहते हैं कि बोमन ईरानी, रतन टाटा की बायोपिक में उनका रोल करें।

बता दें कि बोमन ईरानी पहले भी रतन टाटा का किरदार निभा चुके हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक में टाटा का किरदार निभाया और लोगों ने उन्हें पसंद भी किया। अब ज्यादातर यूजर्स चाहते हैं कि जवान रतन टाटा का किरदार जिम शर्ब करें और ओल्ड एज बोमन ईरानी करें। हालांकि कौन उनकी बायोपिक के लिए चुना जाएगा, इसका पता लगाने के लिए इंतजार करना होगा।