फेमस डायरेक्टर आदित्य चोपड़ा ने साल 2012 में अपनी स्पाई यूनिवर्स की पहली फिल्म ‘एक था टाइगर’ का निर्माण किया था, जिसमें उन्होंने सलमान खान और कटरीना कैफ को लीड रोल में लिया। इसके अलावा फिल्म में गिरीश कर्नाड, रणवीर शौरी समेत कई अन्य स्टार्स भी नजर आए। उनकी इस मूवी को लोगों ने काफी पसंद किया और सितारों की भी काफी तारीफ हुई। इसके बाद साल 2017 में इसका सीक्वल आया ‘टाइगर जिंदा है’, जिसमें सलमान, कटरीना और गिरीश तो फिर से नजर आए, लेकिन रणवीर कहीं दिखाई नहीं दिए।
अब हाल ही में एक इंटरव्यू में रणवीर शौरी ने बताया है कि आखिर क्यों वह इसके दूसरे पार्ट में नजर नहीं आए और साथ ही यह खुलासा भी किया कि उन्होंने ‘टाइगर 3’ गुस्से में की थी। डिजिटल कमेंट्री से बात करते हुए अभिनेता ने कहा कि टाइगर के बाद वाईआरएफ ने मुझे ‘टाइगर 2’ भी ऑफर की, लेकिन समस्या यह थी कि भूमिका प्रीक्वल से छोटी थी। चलिए जानते हैं उन्होंने आगे क्या कहा।
यह भी पढ़ें: ‘किसी लड़की को ऐसे टच करना बहुत गलत’, भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने छुई अंजलि राघव की कमर तो एक्ट्रेस ने लगाए आरोप?
इस वजह से नहीं की ‘टाइगर जिंदा है’
रणवीर ने कहा, “यह तब था जब यश चोपड़ा और सलीम खान ने पहली फिल्म में मेरे काम की सराहना की थी। जब मुझे दूसरी फिल्म की स्क्रिप्ट मिली, तो मैंने देखा कि मेरी भूमिका पिछली फिल्म की तुलना में छोटी थी और मेरी फीस भी। फिर मैंने सोचा कि तुम यह क्यों कर रहे हो। मेरा तर्क था कि अगर मेरी भूमिका पसंद की जा रही है तो मेरी फीस और यहां तक कि मेरा स्क्रीन टाइम भी बढ़ना चाहिए।” इसके बाद उन्होंने कहा, “हम बस इतना ही ऑफर कर सकते हैं, तो मैंने इसे ठुकरा दिया।”
गुस्से में की ‘टाइगर 3’ के लिए हां
साल 2023 में जब मेकर्स तीसरी किस्त लेकर आए, तो वे फिर से रणवीर पास वापस गए। इस बार एक ट्विस्ट के साथ, जिससे अभिनेता नाराज हो गए, फिर भी उन्होंने प्रस्ताव स्वीकार कर लिया। ‘खोसला का घोसला’ स्टार ने बताया, “जब टाइगर 3 बनाने का समय आया, तो अभिनेता गिरीश कर्नाड का निधन हो गया था। उनके बाद टाइगर की मूल टीम में मैं ही बचा था।
इस बार उन्होंने मुझसे फिर संपर्क किया, लेकिन वही समस्या लेकर। मैंने कहा कि क्या आप मुझे सिर्फ मेरे किरदार को मारने के लिए वापस आने के लिए कह रहे हैं, तो उन्होंने कहा कि हां। इससे मुझे गुस्सा आ गया। मैंने गुस्से में यह रोल स्वीकार कर लिया। मैंने कहा कि ठीक है मैं अपने किरदार को मौत देने आऊंगा। अगर आपने मेरे किरदार को इतना छोटा कर दिया है, तो उसे मरने दो।”
हालांकि, अभिनेता ने बताया कि इस बार उन्हें जो पैसा दिया गया, वह पिछली फिल्मों से बेहतर था। रणवीर ने कहा, “इस बार उन्होंने मुझे ठीक-ठाक पैसे दिए। यह ज्यादा तो नहीं, लेकिन ठीक-ठाक रकम थी। मैं सिर्फ फिल्म में अपने किरदार को मारने गया था। उसकी मौत ने मुझे पहली फिल्म के अंत की याद दिला दी।”
यह भी पढ़ें: ‘उन्होंने जहर खा लिया’, जब मुनव्वर फारूकी के पिता के जुल्म से गई मां की जान, कॉमेडियन ने किया दर्दनाक खुलासा