बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह का कहना है कि शुरुआती दौर में वह भी कास्टिंग काउच के शिकार हुए थे। रणवीर को फिल्म इंडस्ट्री में आये हुए पांच साल हो चुके हैं।
रणवीर ने कहा कि जब उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा तो उन्हें कास्टिंग काउच का शिकार होना पड़ा था। उन्होंने कहा कि बॉलीवुड के शुरुआती दिनों में उन्हें अंधरी में एक सज्जन मिले जिन्होंने रात में अभिनेता को अपने घर पर बुलाया।
रणवीर ने कहा, ‘उस व्यक्ति ने कहा कि आपको स्मार्ट होने के साथ साथ सेक्सी भी बनना पड़ेगा। यह सुनकर मुझे बहुत झटका लगा। उस व्यक्ति ने मेरे साथ काफी समझौता करने की कोशिश की, लेकिन मैं उसकी बातों में नहीं आया। मैंने उसे मना कर दिया तो उसका दिल टूट गया।’

