रणवीर सिंह के फैंस के लिए बड़ी खबर सामने आई है। इस वक्त रणवीर ‘धुरंधर’ बनकर हर तरफ छाए हुए हैं। ये उनकी सबसे बड़ी हिट साबित हो रही है और इसी के साथ उनकी डेब्यू फिल्म भी एक बार फिर से बड़े पर्दे पर रिलीज हो रही है। यशराज फिल्म्स अपनी 2010 की सुपरहिट रोमांटिक कॉमेडी ‘बैंड बाजा बारात’ को एक बार फिर बड़े पर्दे पर लेकर आ रही है। रणवीर सिंह और अनुष्का शर्मा की इस यादगार फिल्म को 16 जनवरी को सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज़ किया जाएगा। यही फिल्म रणवीर सिंह के करियर की पहली फिल्म थी, जिसने उन्हें रातों-रात स्टार बना दिया था।
दिल्ली की शादी-ब्याह की रंगीन दुनिया में सेट यह फिल्म महत्वाकांक्षा, दोस्ती और प्यार की तेज रफ्तार कहानी दिखाती है। आज के दर्शकों के लिए यह री-रिलीज नॉस्टैल्जिया का तड़का लेकर आ रही है, ताकि वे उस दौर से दोबारा जुड़ सकें, जब यह फिल्म पहली बार लोगों के दिलों पर छा गई थी।
NDTV मूवीज के मुताबिक, फिल्म की कहानी दो युवा बिजनेस पार्टनर के इर्द-गिर्द घूमती है, जो सीमित पैसों के साथ अपनी वेडिंग प्लानिंग कंपनी शुरू करते हैं। पारिवारिक जिम्मेदारियों और करियर के सपनों के बीच, दिल्ली के शादी सीजन में उनका संघर्ष, दोस्ती और प्यार देखने को मिलता है।
यह भी पढ़ें: ‘कबीर सिंह’ के लिए शाहिद नहीं रणवीर सिंह थे पहली पसंद, Dhurandhar स्टार ने इस वजह से कर दिया था रिजेक्ट
कब होगी रिलीज?
मनीष शर्मा के निर्देशन में बनी बैंड बाजा बारात 10 दिसंबर 2010 को रिलीज़ हुई थी और जल्द ही अपने दशक की सबसे अहम हिंदी फिल्मों में शामिल हो गई। इस फिल्म ने कमर्शियल एंटरटेनमेंट के साथ रियल और सच्ची कहानी कहने का नया अंदाज पेश किया।
यह भी पढ़ें: ‘क्या भाजपा के नेता खुद 2-2 लाख लेकर वो…’, इंदौर में जहरीला पानी पीने से हुई मौत पर नेहा सिंह राठौर ने सरकार को घेरा
बता दें कि आदित्य धर द्वारा निर्देशित एक्शन-स्पाई थ्रिलर फिल्म ‘धुरंधर’ ने न केवल दर्शकों का दिल जीता, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर ऐसे रिकॉर्ड बनाए जो इससे पहले किसी हिंदी फिल्म ने नहीं बनाए थे। 5 दिसंबर को रिलीज हुई ‘धुरंधर’ ने अपने पहले तीन हफ्तों में ही यह साबित कर दिया कि यह एक दमदार फिल्म है। इस फिल्म ने चार हफ्तों में भारत में 739 करोड़ रुपये कमाए हैं।
