बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने-जाते हैं। वह अकसर ही अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। इन दिनों वह अपनी अपकमिंग फिल्म डॉन-3 को लेकर सुर्खियों में हैं।

इसके अलावा रणवीर एक ऐसे एक्टर है, जो हमेशा अपने बोल्ड मूव से लोगों को हैरान करते आए हैं। ऐसा की कुछ एक बार फिर से हुआ है, एक्टर का एक वीडियो सामने आया है।

उन्होंने एक बोल्ड केयर ब्रांड का विज्ञापन किया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा। इस वीडियो में एक्टर फेमस अमेरिकन पोर्नस्टार के साथ नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर एक्टर को ट्रोल करना शुरू कर दिया है।

क्या है पूरा मामला

दरअसल रणवीर सिंह ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। एक्टर फेमस पॉर्न स्टार जॉनी सिन्स के साथ नजर आ रहे हैं। इसमें उनके अलावा भी कई सारे लोग दिख रहे हैं। ऐसे में लोग यह वीडियो देखने के बाद हैरान हो गए हैं कि आखिर रणवीर पॉर्न स्टार के साथ कर क्या रहे थे।

तो हम आपको बता दें कि बोल्ड केयर ने अपने स्पेशल अभियान #TakeBoldCareOfHer के लॉन्च का ऐलान किया है। इस अभियान में रणवीर सिंह को फाउंडर के तौर पर शामिल हुए हैं। ये कैंपेन स्पेशली पुरुषों के लिए बनाया गया है। इसका मकसद है कि पुरुषों की सेक्सुअल हेल्थ के बारे में नॉर्मल तरीके से बातचीत करना। इस कैंपेन में न सिर्फ रणवीर बल्कि उनके साथ एडल्ट स्टार जॉनी सिन्स भी हैं। यह विज्ञापन घरेलू टेली सोप की तर्ज पर बनाया गया है। 

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

रणवीर सिंह के इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं देते नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि ‘अब काम ना मिलने पर ऐसी नौबत आ गई है।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘भाई आप किस लाइन में आ गए।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘अब दीपिका का क्या होगा।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘ऐ किस तरह की अवेयरनेस फैला रहे हैं, और भी बहुत से तरीके हैं।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘स्क्रिप्ट राइटर को 21 तोपों की सलामी।’