एक्टर मुकेश खन्ना ने कहा था कि उनके मुताबिक रणवीर सिंह शक्तिमान के किरदार के लिए सही नहीं हैं। उन्होंने ये भी कहा कि रणवीर से दो बार मिलने के बाद भी उन्हें ये नहीं लगता कि वो इसके लिए सही हैं। उनके मुताबिक रणवीर ने उन्हें मनाने की कोशिश की, लेकिन उन्हें नहीं लगता कि वो इस रोल के लिए सही च्वाइस हैं। इसके पीछे का एक कारण रणवीर सिंह के न्यूड फोटोशूट को भी बताया गया है। इससे रणवीर की जो छवि बनी, वो शक्तिमान के किरदार के लिए अच्छा नहीं है। अब मुकेश ने कहा कि न्यूड फोटोशूट कराने पर एक्टर ने उन्हें बताया था कि उनके साथ धोखा हुआ है, लेकिन पब्लिक में वो ये बात स्वीकार नहीं कर पाए।

सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में मुकेश खन्ना ने कहा, “उसने मुझे बताने की कोशिश की कि वो नहीं जानता था कि शूट के नाम पर क्या हो रहा है और उसे बेवकूफ बनाया गया और धोखा दिया गया। मैंने उसके लिए सहानुभूति महसूस की, लेकिन कुछ समय बाद उसने प्रेस में कहा कि उसे इसमें कोई शर्म नहीं है। अब जब मुद्दा उठा ही है तो इसपर खुलकर बात करते हैं। उसने कहा कि वो इसे करने में सहज था और मैंने एक वीडियो में इसपर रिएक्शन भी दिया था कि वो कंफर्टेबल हो सकते हैं, लेकिन हम नहीं हैं।”

मुकेश खन्ना ने किया दावा

मुकेश खन्ना ने कहा कि उन्हें इस बात की हैरानी है कि रणवीर सिंह ने लीगल एक्शन क्यों नहीं लिया। “मैं लीगल एक्शन लेता। उसने मुझे बताया कि वो कॉन्ट्रैक्ट के कारण फोटो को लेकर कुछ नहीं कह सकता। लेकिन मैं ये नहीं मान सकता, क्योंकि कुछ महीने पहले ही उसने कहा था कि वो इसे करने में कंफर्टेबल था और फिर वो ये दावा कर रहा है कि उसे धोखा दिया गया। उसकी पत्नी ने भी उसे सपोर्ट किया।”

बता दें कि मुंबई की एक एनजीओ ने रणवीर सिंह के न्यूड फोटोशूट को लेकर उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके बाद रणवीर ने पेपर मैगजीन को बताया था, “मेरे लिए फिजिकली न्यूड होना आसन है। आप मेरी आत्मा को देख सकते हैं, तो ये नेकेड कैसे हो सकता है। असल में वो नेकेड होना है। मैं हजारों लोगों के सामने नेकेड हो सकता हूं, मुझे फर्क नहीं पड़ता, बल्कि वो लोग अनकंफर्टेबल हो जाएंगे।”

बता दें कि मुकेश ने इसी इंटरव्यू में शत्रुघ्न सिन्हा को सोनाक्षी को रामायण के बारे में न सिखाने के लिए दोषी ठहराया है। इस पर अब सोनाक्षी ने मुकेश खन्ना के खिलाफ नाराजगी जाहिर की है और उन्हें चेतावनी भी दी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…