कॉमेडियन और यूट्यूबर समय रैना पिछले दिनों अपने शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ को लेकर चर्चा में आए। शो में यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया ने पेरेंट्स के संबंधों को लेकर भद्दा कमेंट किया था, जिसके बाद मामला काफी गरमा गया। सोशल मीडिया पर रणवीर के खिलाफ लोगों ने कैंपेन छेड़ दिया और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे थे। विवाद शुरू होने के बाद लोगों ने अलग-अलग राज्यों में उनके खिलाफ शिकायत तक दर्ज कराई कोर्ट से भी फटकार लगी। सेलेब्स ने भी एकतरफा इसकी आलोचना की हालांकि, बाद में स्टार्स ने रणवीर को माफ करने की वकालत भी की। इसी बीच शेखर सुमने ने इस विवाद को लेकर बड़ा बयान दे दिया। उन्होंने रिएक्शन देते हुए कहा कि ऐसे शोज को हमेशा के लिए बंद कर देना चाहिए। साथ ही कहा कि ऐसे लोगों को भी देश निकाला दे देना चाहिए। चलिए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा।
दरअसल, रणवीर इलाहाबादिया के भद्दे कमेंट पर विवादों के बीच शेखर सुमन ने इंस्टेंट बॉलीवुड से बात की है। इस दौरान बातचीत में उन्होंने इस विवाद को लेकर कहा, ‘ऐसा जमाना है, जहां मां-बाप को लेकर गंदी बातें चल रही हैं। ऐसे लोगों को देश से निकाला दे देना चाहिए और इनको वापस नहीं लाना चाहिए, जो रोस्ट के नाम पर बदतमीजी कर रहे हैं। यूट्यूब पर फ्रीडम ऑफ स्पीच के नाम पर कि हमें बोलने की आजादी है। पर इसका ये मतलब नहीं है कि आप उसे गालियों और गंदगी से भर देंगे, जिसे सुनकर आदमी बीमार हो जाए, पूरा देश बीमार हो जाए।’
शेखर सुमन ने किया अनुरोध
इसके साथ ही रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना के शो पर बात करते हुए शेखर सुमन यहीं नहीं रुके। उन्होंने अनुरोध करते हुए कहा कि ऐसे लोगों का शो हमेशा के लिए बंद कर देना चाहिए और इन्हें कहीं दूर रंगून भेज देना चाहिए। अब शेखर का ये वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने भी खूब रिएक्शन दिए। लोगों ने उनके बयान का समर्थन किया। वहीं, कइयों ने उन पर निशाना साधा कि वो कॉमेडी सर्कस में डबल मीनिंग जोक्स पर हंसते थे।
सुप्रीम कोर्ट ने लगाया था रणवीर इलाहाबादिया को फटकार
गौरतलब है कि रणवीर इलाहाबादिया के बयान के बाद उनकी काफी फजीहत हुई। सोशल मीडिया से लेकर हर जगह लोगों ने उनकी आलोचना की। यहां तक कि उनको जान से मारने की धमकी भी मिला, जिसका खुद रणवीर ने किया था और अलग-अलग राज्यो में एफआईआर को लेकर उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। इस मामले में उन्हें कोर्ट की ओर से भी फटकारा जा चुका है। कोर्ट ने ऐसी सोच रखने वाले के दिमाग में गंदगी बताया था। साथ ही रणवीर की विदेश यात्रा पर रोक लगा दी थी कि वो बिना परमिशन के बाहर नहीं जा सकते हैं साथ ही उन्हें पुलिस स्टेशन में अपना पासपोर्ट भी जमा कराने के आदेश दिए थे। हालांकि, इस बीच राहत मिली थी कि उनके खिलाफ अलग-अलग राज्यों में एफआईआर दर्ज नहीं की जा सकेगी। इन विवादों के बाद समय रैना के शो के सारे वीडियोज भी यूट्यूब से हटा दिए गए।
आपको बता दें कि रणवीर ने विवादों के बीच अपनी गलती मानते हुए माफी भी मांगी थी। लेकिन, मामला इतना गरमा गया था कि उनकी माफी का भी असर नहीं हुआ और इस मुद्दे को संसद तक में उठा दिया गया था। साथ ही कॉन्टेंट के लिए अलग से कानून लाने की मांग की गई थी ताकि ऐसे कॉन्टेंट को प्रमोट करने से रोका जा सके।