समय रैना (Samay Raina) के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में रणवीर इलाहाबादिया का पेरेंट्स को लेकर विवादित कमेंट करना उनको भारी पड़ गया। यूट्यूबर ने पेरेंट्स के संबंध को लेकर कुछ ऐसा कह दिया, जिसके बाद बवाल मच गया। उनके खिलाफ अलग-अलग राज्यों में शिकायत दर्ज कराई गई। जान से मारने की धमकी मिली। समय रैना के शो के सारे वीडियोज यूट्यूब से डिलीट कर दिए गए। सुप्रीम कोर्ट तक में उनकी निंदा की गई और फटकार लगी। साथ ही बिना परमिशन विदेश यात्रा के लिए भी मना कर दिया गया। पासपोर्ट भी पुलिस स्टेशन में जमा करवा दिया गया। इसी बीच अब भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshara Singh) ने रणवीर इलाहाबादिया के विवादित बयान पर रिएक्शन दिया है। उन्होंने इसका निंदा की है।
दरअसल, अक्षरा सिंह ने हाल ही में हिंदी रश के पॉडकास्ट में पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने भोजपुरी इंडस्ट्री को लेकर कई राज खोले और खेसारी-पवन सिंह की तुलना में निरहुआ दिनेश लाल यादव को भोजपुरी का बड़ा स्टार और हाईएस्ट पेड एक्टर बताया है। इस बातचीत में भोजपुरी अभिनेत्री ने भोजपुरी में कास्टिंग काउच तक पर बात की है। साथ ही रणवीर इलाहाबादिया के विवादित कमेंट का जिक्र हुआ तो अक्षरा ने इस पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी।
अक्षरा सिंह ने बातचीत में कहा, ‘अपनी टीम के ही लोग एक दिन फ्लाइट में चर्चा कर रहे थे। एक वीडियो क्लिप दिखाया कि ऐसे-ऐसे कोई शो आया है और मैं हमेशा इसे देखता हूं। उसमें नेक्स्ट लेवल का किसी पर अलग विश्लेषण चल रहा था। मैंने बोला ओछा है। सॉरी। तुरंत हटाया और फिर उसे डांटा भी।’ समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ को विरोध करने और इसे सही ना बताने पर अक्षरा सिंह ने कहा, ‘मैं इसलिए ऐसा कह रही हूं क्योंकि मेरा च्वॉइस वो नहीं है और मुझे वो ओछा कमेंट नहीं देखना है। जहां लोग कॉन्टेंट की वजह से डिप्रेशन का शिकार हो रहे हैं। जहां पर वो गालियां देते हैं, कुछ भद्दे शब्दों का इस्तेमाल करते हैं। आज गालियां तो हर कोई देता है। लेकिन वो जिस तरीके से विश्लेषण करते हैं कि वो हर्ट करता है और इससे लोग डिप्रेशन में जा रहे हैं। एक छोटे से क्लिप के जरिए मैंने जो ऑब्जर्व किया है। मुझे लगता है कि मैं उससे जिसे कनेक्ट करती हूं वो मॉडल, एक्ट्रेस, रिलेशनशिप, अफेयर है। आज कल एक-दूसरे को गालियां देना इतना आम हो गया है कि आप अपने आपा से बाहर हो। आप समझ नहीं पा रहे हो कि ये चंद शब्द से किस पर क्या बीत रहा है। आप समझ ही नहीं पा रहे है कि आपका शब्द कैसे जा रहा है लोगों पर।’
पेरेंट्स वाले विवादित बयान पर क्या बोलीं अक्षरा सिंह?
अक्षरा सिंह यहीं नहीं रुकती हैं वो आगे रणवीर इलाहाबादिया के पेरेंट्स को लेकर दिए बयान पर कहती हैं, ‘उसमें पेरेंट्स को भी लेकर कहा गया था। वो गलत था। पेरेंट्स को अब आप नंगा ही कर दोगे चीजों को तो फिर कुछ बचता नहीं है। फिर हटा दो सारे रिश्ते, हटा दो मर्यादा, हटा दो इन लाइन जो होती है। समाज से खत्म कर दो। आ जाओ फिर मॉडल लाइफ पर।’ कॉन्टेंट पर बिल पास होने को लेकर भोजपुरी एक्ट्रेस कहती हैं, ‘ईश्वर करे ऐसा हो जाए। इस कानून को भोजपुरी के कॉन्टेंट पर भी लागू किया जाना चाहिए।’ इंटरव्यू में कहा जाता है कि इसकी वजह से उनके भी कॉन्टेंट को डिलीट कर दिया जाएगा तो इस पर वो खुशी जताती हैं और कहती हैं, ‘अगर समाज की भलाई के लिए ऐसा है तो अच्छी बात है।’ अक्षरा कहती हैं, ‘मैं भी इस बारे में सरकार से मिलूंगी और बात करूंगी कि इसे भोजपुरी में भी लागू करना चाहिए।’
आपको बता दें कि इसके पहले रणवीर इलाहाबादिया को सुप्रीम कोर्ट से फटकार मिल चुकी है। यूट्यूबर को कोर्ट ने कहा था, ‘लगता है कि आपके दिमाग में गंदगी भरी हुई है।’ उन्हें उनका पासपोर्ट भी जमा कराने के लिए कहा गया था।