Ranveer Allahbadia On Pakistan: फेमस यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया हाल ही में ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ विवाद से बाहर आए हैं, लेकिन अब उन्हें देख कर लग रहा है कि वह एक बार फिर विवादों में घिरने वाले हैं। दरअसल, उन्होंने शनिवार को भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के दौरान सोशल मीडिया पर एक ऐसा पोस्ट किया, जिसे देख लोग भड़क गए। इस पोस्ट में उन्होंने पाकिस्तानियों से माफी मांगी। सिर्फ इतना ही नहीं, यूट्यूबर ने यह भी कहा कि उनकी इस पोस्ट से भारत के लोग नाराज हो सकते हैं।
रणवीर इलाहाबादिया ने पाकिस्तान के लोगों के प्रति सहानुभूति जताते हुए लिखा कि वहां के लोगों के प्रति उनके मन में कोई नफरत नहीं है। हालांकि, जब पोस्ट वायरल हुआ और लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू किया, तब उन्होंने अपना पोस्ट डिलीट कर दिया, लेकिन अब उनके पोस्ट के स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। चलिए आपको बताते हैं कि उसमें रणवीर ने क्या लिखा था।
‘डर गई थी, वह पूरे दिन…’, जब इस एक्ट्रेस के पिता ने लड़ा था कारगिल वॉर, बताया कैसा था घर में माहौल
पाकिस्तानियों के लिए रणवीर के दिल में नहीं है नफरत
रणवीर ने सोशल मीडिया पर लंबा-चौड़ा नोट शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा, “प्यारे पाकिस्तानी भाइयों और बहनों, मुझे इसके लिए कई भारतीय लोगों से नफरत मिलेगी, लेकिन यह कहना जरूरी है। बहुत से भारतीयों की तरह, मेरे दिल में भी आपके लिए नफरत नहीं है। हममें से कई लोग शांति चाहते हैं। जब भी हम पाकिस्तानियों से मिलते हैं, तो आप हमेशा प्यार से हमारा स्वागत करते हैं।”
इसके आगे उन्होंने लिखा, “लेकिन आपका देश सरकार आपकी सरकार नहीं चलाती। यह आपकी सेना और आपकी सीक्रेट सर्विस (आईएसआई) द्वारा चलाया जाता है। औसत पाकिस्तानी इन दोनों से बहुत अलग है। औसत पाकिस्तानी के दिल में शांति और समृद्धि के सपने हैं। इन दो खलनायकों ने आजादी के बाद से आपकी अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाया है। वे लगातार भारत में आतंकवादी हमलों के लिए भी जिम्मेदार रहे हैं। अगली स्लाइड में सबूत।”

रणवीर को है पाकिस्तानी लोगों की चिंता
रणवीर इलाहाबादिया ने आगे लिखा, “पाकिस्तान किस तरह आतंकवाद में शामिल रहा है। इसका सबूत 1: पिछले कुछ सालों में पकड़े गए सभी आतंकवादी मूल रूप से पाकिस्तान से हैं। सबूत 2: आपके सैन्य नेता… जैश-ए-मोहम्मद चीफ के भाई हाफिज अब्दुर रऊफ के अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे। सबूत 3: आपके रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने हाल ही में स्काई न्यूज पर आतंकवाद की बात स्वीकार की, लेकिन मुझे आपकी परवाह है, उनकी नहीं।”
‘यु्द्ध सिर्फ मैदान में नहीं लड़ा जाता…’, भारत-पाक सीजफायर पर विवेक अग्नेहोत्री का बड़ा बयान
रणवीर ने पाकिस्तानी जनता से माफी मांगी
अपने पोस्ट में रणवीर ने आगे लिखा, “दिल से सॉरी अगर लग रहा है कि हम नफरत फैला रहे हैं। पाकिस्तानी लोगों से मिलने वाले भारतीय आपकी बात समझते हैं। हमारी ज्यादातर आबादी सीमा के नजदीक मासूमों के लिए शांति चाहती है, लेकिन भारत भी पाक सेना और आईएसआई के स्टेट स्पॉन्सर्ड आतंकवाद को खत्म करना चाहती है।”
ट्रोल होने पर डिलीट कर दिया पोस्ट
लास्ट में रणवीर ने लिखा, “एक लास्ट बात… यह भारतीय वर्सेस पाकिस्तानी लोगों के बारे में नहीं है, यह भारत वर्सेस पाकिस्तानी सेना और आईएसआई है। उम्मीद है कि लंबे समय तक शांति बनी रहे। इंशाअल्लाह।” हालांकि, रणवीर ने ट्रोल होने के कुछ घंटों बाद इस पोस्ट को डिलीट कर दिया।
