Ranu Mondal Daughter Elizabet Sethi Roy: रेलवे स्टेशन पर गाना से लेकर इंटरनेट सेंसेशन बनीं रानू मंडल (Ranu Mondal) अब किसी नाम की मोहताज नहीं है। लेकिन इस दौरान उनकी बेटी एलिजाबेथ साठी रॉय ने कई खुलासे किए हैं। हाल ही में आईएएनएस को दिए एक इंटरव्यू में एलिजाबेथ ने कहा कि जितना हो सकता था मैं मां का ध्यान रखती थी। कुछ लोग मेरी मां का ब्रेन वॉश करने की कोशिश कर रहे हैं। इस दौरान एलिजाबेथ ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करने वाले शख्स अतींद्र चक्रवर्ती पर गंभीर आरोप लगाए।
एलिजाबेथ ने बताया कि ‘रानाघाट के अमरा शोबई शोइतान क्लब के लोग उनकी मां का ध्यान रख रहे थे। ये लोग मुझे मां से मिलने नहीं देते थे और काफी धमकाते थे’। क्लब के दो मेंबर अतींद्र चक्रवर्ती और तपन पर आरोप लगाते हुए एलिजाबेथ ने कहा वे ही मेरी मां के सगे बेटे है। मेरी कुछ भी वैल्यू नहीं। क्लब के कई लोगों ने मेरी टांगे तोड़ने की धमकी दी थी। साथ ही मां से कभी ना मिलने की हिदायत दी थी। मैं असहाय महसूस कर रही हूं’। एलिजाबेथ ने यह भी कहा कि उनकी मां रानू वो दिमागी रूप से स्थिर नहीं हैं।
एलिजाबेथ ने आगे कहा, वह बचपन में मुंबई के जुहू स्थित सेंट जोसफ हाई स्कूल से पढ़ाई की है। जब उनका परिवार कोलकाता शिफ्ट हुआ उसी दौरान उनकी शादी हो गई। बकौल एलिजाबेथ मैं और मेरे पति एक ज्वाइंट फैमिली में रहते थे। इस हालात में मां को साथ रखना मुमकिन नहीं था। इसके बावजूद मैंने मां को हर तरह से सपोर्ट करने की कोशिश की थी’। एलिजाबेथ के मुताबिक जब भी वह मां से मिलने जाती थी तो उनके लिए खाना और पैसे साथ लेकर जाती थीं। जब एलिजाबेथ और उनके पति सूरी शिफ्ट हुए तो रानू भी कई बार दोनों से मिलने आती थीं। लोगों द्वारा मां को छोड़कर चले जाने वाले आरोपों पर एलिजाबेथ ने कहा, हम लोगों ने उन्हें हमारे साथ रहने के लिए कहा लेकिन उन्होंने मना कर दिया। हालांकि फिर भी वह उनका ख्याल रखती थीं।
बता दें रानू मंडल पश्चिम बंगाल के राणाघाट रेलवे स्टेशन पर गाना गाकर अपना गुजारा करतीं थीं। उनका गाना सुनकर कोई उन्हें खाना तो कोई पैसे दे देता था। अतींद्र नाम के एक व्यक्ति ने रानू का प्यार का नगमा गाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी थी जिसके बाद रानू इंटरनेट सेंसेशन बन गईं। हाल में म्यूजिक कंपोजर हिमेश रेशमिया के साथ उनके गाने काफी वायरल हो रहे हैं।