Ranu Mondal Daughter Elizabet Sethi Roy: इंटरनेट सेंसेशन रानू मंडल (Ranu Mondal) की सिंगिंग का वीडियो वायरल होने के बाद से चर्चा में हैं। रानू मंडल की बेटी एलिजाबेथ साठी रॉय ने हाल ही में कहा था कि उन्हें उनकी मां से मिलने से रोका जा रहा है। एलिजाबेथ ने रानू के मैनेजर अतिंद्र चक्रवर्ती और तपस पर आरोप लगाते हुए कहा था कि वह अपनी मां से बात नहीं कर पा रही हैं। उन्हें धमकी दी जा रही है। अपनी रानू ने अपनी बेटी का आरोपों का जवाब दिया है।

टाइम्स नाउ ने बातचीत में रानू मंडल ने कहा, ”मुझे लगता है कि एलिजाबेथ को कुछ गलतफहमी हुई है या फिर उसे कोई भड़का रहा है। ताकि वह इस तरह की बात करे। अतिंद्र और तपन मेरा पूरा ध्यान रख रहे हैं।” एलिजाबेथ ने यह भी आरोप लगाया था कि अतिंद्र और तपन उनकी मां के पैसों का इस्तेमाल कर रहे हैं। रानू ने कहा, ”हां, उन्होंने मुझसे रुपए लिए थे। लेकिन घर का सामान, रसोई गैस और आने-जाने के किराए के लिए। लोगों पर विश्वास करना जरूरी होता है और मैं करती हूं।”

रानू मंडल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। जिसमें वह पश्चिम बंगाल के राणाघाट रेलवे स्टेशन पर लता मंगेशकर का गाना एक प्यार का नगमा है गा रही थी। इस वीडियो के इंटरनेट पर वायरल होने के बाद हिमेश रेशमिया ने उन्हें अपनी अपकमिंग फिल्म ‘हैप्पी हार्डी और हीर’ में गाने का ऑफर दिया था। रानू इस गाने के लिए दो गाने रिकॉर्ड कर चुकी हैं। इन दिनों वह हिमेश के लिए तीसरा गाना रिकॉर्ड कर रही हैं। बता दें कि अतिंद्र और तपन वीडियो बनाने वाले और मुंबई तक लेकर जाने वाले शख्स हैं।