Ranu Mandal Songs: ‘एक प्यार का नगमा’ गाने से शोहरत की बुलंदियों पर पहुंचीं रानू मंडल ने अब एक और गाना गया है। उनका नया गाना ‘आशिकी में तेरी’ (Ashiqui Mein Teri) भी तेजी से वायरल हो रहा है। यह गाना भी Youtube Top Trending Songs की लिस्ट में जगह बना चुका है। रेलवे स्टेशन पर गाने वाली महिला को बॉलीवुड सिंगर हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) ने अपनी फिल्म ‘हैप्पी हार्डी एंड हीर’ (Happy Hardy and Heer) में मौका दिया था। इसी के चलते रातोंरात रानू सुपरस्टार बनकर हर जगह छा गईं। लेकिन उनकी कहानी इतनी ही नहीं है। सिनेमा इंडस्ट्री के दिग्गजों में शुमार रहे दिवंगत अभिनेता फिरोज खान (Feroz Khan) से भी उनका पुराना कनेक्शन रहा है।
6 महीने की उम्र से शुरू हुई कहानीः रिपोर्ट्स के मुताबिक सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) भी उन्हें 55 लाख रुपए का एक फ्लैट गिफ्ट करने जा रहे हैं। खुद रानू मंडल ने अपनी पूरी कहानी बताई है। उन्होंने कहा है, ‘मैं फुटपाथ पर ही पैदा नहीं हुई थी। मैं अच्छे परिवार से संबंध रखती थी लेकिन किस्मत में सबकुछ अच्छा नहीं लिखा था। मुझे सिर्फ छह महीने की उम्र में पैरेंट्स से अलग कर दिया गया था।’
National Hindi News, Top Headlines 03 September 2019 LIVE: देश-दुनिया की खबरों के लिए क्लिक करें
ये है रानू का फिरोज खान कनेक्शनः रानू ने कहा, ‘शादी के बाद मैं पति के साथ मुंबई आ गई थी। मेरे पति फिरोज खान के घर पर कुक थे। उस समय उनके बेटे फरदीन (Fardeen Khan) कॉलेज में थे। वो हमें बहुत अच्छा रखते थे बिल्कुल फैमिली मेंबर की तरह।’ इसके आगे रानू ने बताया कि मुंबई में उनके लिए गाने का मौका मिलना बहुत बड़ी बात थी। धीरे-धीरे किस्मत ने कई बार पलटी मारी और एक साधारण महिला देखते ही देखते स्टार बन गई।