एक्ट्रेस रानी मुखर्जी को आखिरी बार हाल ही में आई फिल्म Mrs. Chatterjee vs Norway में देखा गया था। रानी मुखर्जी मशहूर फिल्ममेकर आदित्य चोपड़ा की पत्नी हैं और उनकी एक बेटी भी है। लेकिन एक्ट्रेस ने अपने दूसरे बच्चे को खोने का दर्द जाहिर किया है। जी हां! रानी ने बताया कि बेटी होने के बाद वह दोबारा मां बनने वाली थीं, लेकिन उनका मिसकैरेज हो गया था।

ये बात रानी ने Indian Film Festival of Melbourne में शेयर की है। रानी ने बताया कि कोविड 19 महामारी के दौरान उन्होंने अपना दूसरा बच्चा खो दिया था। रानी ने बताया कि इस बारे में उन्होंने अपनी पिछली फिल्म के दौरान जिक्र इसलिए नहीं किया, क्योंकि लोग इसे फिल्म के प्रमोशन से जोड़कर देख सकते थे।

बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक रानी ने कहा,”शायद यह पहली बार है जब मैं यह खुलासा कर रही हूं क्योंकि आज की दुनिया में आपके जीवन के हर पहलू पर सार्वजनिक रूप से चर्चा की जाती है, और अधिक लोगों का ध्यान आकर्षित करने के लिए यह आपकी फिल्म के बारे में बात करने का एजेंडा बन जाता है। जाहिर है, जब मैं फिल्म का प्रमोशन कर रही थी, तो मैंने इस बारे में बात नहीं की क्योंकि ऐसा लगता कि मैं एक निजी अनुभव के बारे में बोलने की कोशिश कर रही हूं जो फिल्म को आगे बढ़ाएगा।”

रानी ने कहा,”तो ये उस साल की बात है जब COVID-19 आया था। ये 2020 था। मैं 2020 के अंत में अपने दूसरे बच्चे के साथ प्रेग्नेंट हुई और दुर्भाग्य से प्रेग्नेंसी के पांच महीने बाद ही मैंने अपने बच्चे को खो दिया।”

रानी ने बताया कि मिसकैरेज के 10 दिन बाद ही उन्हें फिल्म प्रोड्यूसर निखिल अडवानी का फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे’ में एक मां के किरदार के लिए कॉल आ गया था। जो अपने बच्चों की कस्टडी के लिए पूरे सिस्टम से लड़ जाती है।

रानी ने कहा,”जब मैंने अपना बच्चा खोया, निखिल ने लगभग 10 दिन बाद मुझे कॉल किया। उन्होंने मुझे स्टोरी बताई और मुझे तुरंत लगा, ऐसा नहीं है कि इस भावना को महसूस करने के लिए मुझे एक बच्चे को खोना पड़ा, लेकिन कभी-कभी आप व्यक्तिगत रूप से जिस दौर से गुजर रहे होते हैं, उसके बारे में सही समय पर एक फिल्म होती है, जिससे आप तुरंत उससे जुड़ पाते हैं।”

रानी ने कहा कि उनके निर्देशक और निर्माता अभी भी उनके नुकसान के बारे में नहीं जानते हैं, और उन्होंने कहा कि जब वे यह इंटरव्यू देखेंगे तो काफी चौंक जाएंगे। रानी मुखर्जी और उनके पति आदित्य चोपड़ा 8 साल की बेटी आदिरा के माता-पिता हैं।