भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी अब न सिर्फ भोजपुरी फिल्मों में बल्कि टीवी सीरियल में भी नजर आएंगी। रानी चटर्जी वो नाम हैं जिसके फैंस की लंबी कतार है। उन्होंने भोजपुरी फिल्मों में अपने बिंदास अंदाज और एक्टिंग से काफी नाम कमाया है। भोजपुरी इंडस्ट्री का हर एक्टर उनके साथ काम करने के लिए तैयार रहता है! अब रानी जल्द टेलीवीजिन पर नजर आने वाली हैं। इस बात की जानकारी खुद रानी चटर्जी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए साझा की है।
इंस्टाग्राम पर साझा की शो की तस्वीर: रानी का पहला टीवी शो दंगल चैनल पर आने वाला है। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर किया है, जिसमें वह टीवी एक्टर आदेश चौधरी के साथ नजर आ रही हैं।
इस फोटो को कैप्शन देते हुए रानी ने बताया कि उनका पहला टीवी शो दंगल चैनल पर आने वाला है, जिसकी निर्माता दीपशिखा नागपाल हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपने साथी एक्टर आदेश चौधरी की तारीफ भी की। उनकी इस पोस्ट पर फैंस ने बधाई वाले कमेंट किए हैं और उन्हें शुभकामना दी हैं।
आपको बता दें कि रानी चटर्जी भोजपुरी सिनेमा की हाईएस्ट पेड एक्टर्स में से एक हैं। वैसे तो कहा जाता है कि भोजपुरी जगत में फिटनेस को लेकर ज्यादा उत्साह नहीं देखा जाता, लेकिन रानी फिटनेस को लेकर काफी एक्टिव नजर आती हैं। वह सोशल मीडिया पर अधिकतर वर्कआउट की तस्वीरें साझा करती रहती हैं।
(यह भी पढ़ें-भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी बीते दो सालों से झेल रही हैं ये बीमारी, अब जाकर सोशल मीडिया पर खोला राज)
3 सालों से ठुकरा रही हैं बिग बॉस का ऑफर: बिग बॉस के हर सीजन में रानी चटर्जी के आने की खबर सामने आती हैं, लेकिन वह इसका हिस्सा नहीं बनती हैं। इस बारे में एक्ट्रेस ने खुद बताया कि उन्हें तीन साल से बिग बॉस के ऑफर आ रहे हैं, सीजन 15 को लेकर भी शो की टीम से बात हुई थी, लेकिन वह फिलहाल शो का हिस्सा नहीं बनना चाहती थीं। उनका कहना है कि इस वक्त उनके लिए करियर ज्यादा जरूरी है।
हाल ही में उन्होंने ‘मेरा पति मेरा देवता है’ फिल्म के लिए शूट किया है. इस फिल्म में वह बिहारी बॉय प्रेम सिंह के साथ नजर आएंगी। बता दें कि इस फिल्म का फर्स्ट लुट भी सामने आ चुका है।