Rani Chatterjee Slams On Akanksha Puri Statement: भोजपुरी सिनेमा में टीवी एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी (Akanksha Puri) खेसारी लाल यादव के साथ अपनी बॉन्डिंग के साथ ही म्यूजिक वीडियो और फिल्मों को लेकर चर्चा में रहती हैं। दोनों स्टार्स का जिम वाला वीडियो काफी वायरल हुआ था, जिसके बाद वो ट्रोल्स के निशाने पर आ गए थे। इसी बीच एक बार फिर से आकांक्षा अपने बयान की वजह से हेडलाइन्स में हैं। उन्होंने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में कहा कि उन्हें भोजपुरी वाले अफॉर्ड नहीं कर सकते और उनसे भोजपुरी की हीरोइनें जलती होंगी। साथ ही ये भी कहा कि यहां का बजट कम होता तो वो यहां पर काम करके अपना लॉस नहीं करना चाहती हैं। ऐसे में अब उनके इसी स्टेटमेंट पर भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने गुस्सा निकाला है। उन्होंने Jansatta.Com से बात करते हुए कहा कि उर्वशी रौतेला का कौन सा गाना आ रहा है उससे दीपिका पादुकोण को कोई फर्क नहीं पड़ता है। उन्होंने सवाल भी किया कि कौन है ये आकांक्षा पुरी?
रानी चटर्जी ने आकांक्षा पुरी के भोजपुरी में अफॉर्ड ना कर पाने वाले स्टेटमेंट पर जनसत्ता.कॉम से बात करते हुए कहा, ‘भोजपुरी में उसने कितना काम किया है, जो ये स्टेटमेंट दे दिया। सवाल तो खेसारी लाल यादव से करना चाहिए। वो खेसारी के साथ दो गानों और एक फिल्म में काम कर चुकी है तो क्या खेसारी उसे अफॉर्ड करने की औकात नहीं रखता है?’
भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने आकांक्षा पुरी के स्टेटमेंट, ‘यहां काम करके अपना लॉस नहीं करना चाहती। क्योंकि इनका बजट काफी कम होता है। हम जितना टीवी में एक दिन में कमाते हैं यहां उतने में तो एक गाना बनकर तैयार हो जाता है।’ पर रिएक्ट करते हुए कहा, ‘देखो क्या है कि आकांक्षा ने खेसारी लाल और पवन सिंह के साथ काम किया है। वो लोग एक दिन में एक गाना शूट कर लेते हैं लेकिन, मैं जिस सेट पर काम करती हूं वहां 2-3 दिन लग जाते हैं तो हम दोनों के रास्ते ही अलग हैं। सच बताऊं तो मैंने उसका गाना भी नहीं देखा है और मुझे समझ नहीं आता कि मैं इस पर क्या ही रिएक्ट करूं। अब क्या दीपिका पादुकोण, उर्वशी रौतेला के स्टेटमेंट पर जवाब देगी क्या?’
भोजपुरी एक्ट्रेसेस के आकांक्षा से जलने वाले दावे पर क्या बोलीं रानी चटर्जी?
इसके साथ ही आकांक्षा पुरी के भोजपुरी एक्ट्रेसेस के उनसे जलने वाले दावे पर रानी चटर्जी ने रिएक्ट करते हुए कहा, ‘व्यूज तो मकबैन्ग वीडियोज पर भी आते हैं। जैसे लोग थाली में खाना लेकर बैठे रहते हैं और खाते हैं तो उसके व्यूज भी करोड़-करोड़ हैं।’ रानी आगे मजाक में कहती हैं, ‘मुझे लग रहा है कि बोल वो रही है बोल खेसारी लाल यादव के हैं।’ भोजपुरी एक्ट्रेस अपना फाइनल स्टेटमेंट देते हुए कहती हैं, ‘रानी चटर्जी को कुछ नहीं पड़ी, कौन है ये आकांक्षा पुरी? ना मैं इनके गाने देखती हूं और ना ही फिल्म, मैं तो यही कहना चाहूंगी कि कोई भी एक्ट्रेस को उससे जलन क्यों होगी? हम सब अच्छा काम कर रहे हैं। हमने हमेशा ही न्यूकमर्स को वेलकम किया है हमारी इंडस्ट्री में। मुझे नहीं लगता कि हम जितनी भी इंडस्ट्री की टॉप की एक्ट्रेसेस हैं उन्हें रत्ती भर भी फर्क पड़ता होगा। कौन हैं आकांक्षा पुरी? सच में मैं तो उनको जानती भी नहीं। अगर उनको ये लगता है तो वो अपनी गलतफहमी को दूर करें। मैं फिर से कहूंगी कि दीपिका पादुकोण को कुछ नहीं पड़ी की नोरा फतेही का कौन सा गाना आ रहा है। नोरा तो फिर भी बड़ा नाम ले लिया। उर्वशी का कौन सा गाना आ रहा है दीपिका या कटरीना कैफ को कुछ नहीं पड़ी।’
रानी चटर्जी बोलीं- खेसारी नहीं कर सकते होंगे अफॉर्ड
रानी आगे कहती हैं, ‘हमें क्या पड़ी है? हम फिल्में करते हैं म्यूजिक इंडस्ट्री से हमारा कोई लेना देना है नहीं। हमारी फिल्में अच्छी चल रही हैं। टीवी पर उन्हें अच्छी टीआरपी हासिल हो रही है। हम लोगों को क्या लेना देना है? अब अगर उसको बताया गया होगा कि तुमसे सारी हीरोइनें जलती हैं तो उसकी गलतफहमी है। अब रही बात अफॉर्ड की तो उसने क्या काम किया है हमारे सेट पर? उसने खेसारी के साथ काम किया है तो वो उनके साथ काम करने का अपना एक्सपीरियंस शेयर कर रही है वो। तो हो सकता है कि खेसारी नहीं कर सकते होंगे अफॉर्ड। मुझे लगता है कि कोई फिल्म ऑफर भी नहीं हुई होगी उसको। अब खेसारी के साथ नजर नहीं आ रही होंगी काम नहीं मिल रहा होगा तो लोग पूछ रहे होंगे कि क्यों दिखाई नहीं दे रही किसी प्रोजेक्ट में तो कह दिया होगा। लोगों को नहीं चाहिए ऐसा फेस। देखिए हमारी फिल्में फैमिली वाली होती हैं तो हमें ये सिक्स ऐब्स वाली हीरोइन नहीं चाहिए फिल्मों में। हम फिल्म वालों को कोई लेना देना ही नहीं है। मैं एक बात कहूंगी कि किसी को कोई जलन नहीं है।’
आपको बता दें कि रानी चटर्जी से पहले आकांक्षा पुरी के भोजपुरी में अफॉर्ड ना कर पाने वाले स्टेटमेंट पर भोजपुरी एक्ट्रेस स्मृति सिन्हा ने रिएक्शन दिया था। उन्होंने जनसत्ता.कॉम से बात करते हुए कहा था, ‘इनको कुत्ता नहीं पूछता है। कौन हैं ये लोग। कौन है आकांक्षा पुरी?’