उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली हार के बाद रविवार को कांग्रेस कार्यसमिति (Congress Working Committee) की बैठक होने वाली है। इस बैठक से पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के इस्तीफे की पेशकश की खबरें उड़ने लगीं। हालांकि कांग्रेस ने इन खबरों का खंडन किया है और ऐसी खबर चलाने वाले मीडिया संस्थानों के खिलाफ हल्ला बोल दिया।

रणदीप सुरजेवाला ने बताया भाजपा की साजिश: कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्विटर पर लिखा कि “अज्ञात स्रोतों के आधार पर कथित इस्तीफे की खबर पूरी तरह से अनुचित, शरारती और गलत है। सत्तारूढ़ भाजपा के कहने पर काल्पनिक स्रोतों से निकलने वाली इस तरह की निराधार प्रचार कहानियों को प्रसारित करना गलत है।” अब इस पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

फिल्ममेकर और भाजपा नेता ने कसा तंज: फिल्ममेकर अशोक पंडित ने ट्विटर पर लिखा कि “फिर पलटी मार दिया ना?” बीजेपी नेता मोहित कंबोज ने ट्विटर पर लिखा कि “हम चाहते हैं कि गांधी परिवार कांग्रेस अध्यक्ष बने रहें।” सुनील सिंहा नाम के यूजर ने लिखा कि “शांत रहो, वे केवल देशद्रोही राजनीतिक दल को ध्वस्त करने में मदद कर रहे हैं।” एसएस नाम के यूजर ने लिखा कि “मैं आपको बता दूं श्रीमान सुरजेवाला, कोई भी बीजेपी समर्थक नहीं चाहता कि गांधी इस्तीफा दें। आखिर राहुल गांधी बीजेपी के स्टार प्रचारक हैं। यह सब आम आदमी पार्टी की साजिश है।”

लोगों की प्रतिक्रियाएं: सुभाष नाम के यूजर ने लिखा कि “सुरजेवाला जी, आप कब तक ऐसी पार्टी के लिए काम करेंगे जिसका कोई एजेंडा नहीं है ? और श्रीमान राहुल गांधी और परिवार के लिए कब तक काम करेंगे? अपने भीतर देखें और निर्णय लें। आपको अपनी अंतरात्मा से पूछने की जरूरत है।” अरशाद खान नाम के यूजर ने लिखा कि “रणदीप सुरजेवाला जी, इस तरह एसी कमरों में बैठकर राजनीति करने के बजाय जमीन पर उतरकर कांग्रेस पार्टी के लिए काम करो ताकि कांग्रेस पार्टी सत्ता में वापसी करे।”

देविंदर नाम के यूजर ने लिखा कि “राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष बनाने की मांग को लेकर हर अमावस को “भाजपा” सारे भारत में जिला स्तर पर आंदोलन करेगी! सभी कलेक्टरों को UNO स्तर पर ये मांग उठाने के लिए मांग पत्र सौंपे जायेंगे। सभी “भाजपा” जिला अध्यक्ष राहुल जी के समर्थन में एक दिन की भूख हड़ताल भी करेंगे।”

मधु नाम की यूजर ने लिखा कि “कांग्रेस का अध्यक्ष कोई भी बने, रिमोट गांधी परिवार के पास ही रहेगा ,लिखकर रख लो।” भवानी सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि “जनाब। आप चिंतित ना हों। जनता सब जानती है कि कोई इस्तीफा नहीं देने वाला। हर चुनाव के बाद कांग्रेस में यही ड्रामा होता है। अब कांग्रेस एक परिवार की निजी कंपनी की तरह ही चल रही है। उस परिवार की कोई जवाबदेही नहीं होती। सबको उनका हुक्म ही मानना पड़ेगा। शायद आंतरिक लोकतंत्र ही खत्म है।”