बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा अपनी शादी को लेकर काफी चर्चा में रहे थे। उन्होंने 46 साल की उम्र में मणिपुर की लिन लैशराम के साथ फेरे लिए थे। शादी से पहले दोनों ने लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट किया था। इसके बाद 2023 में कपल ने मणिपुर रिति-रिवाज से शादी के बंधन में बंध गए थे। लेकिन, अब करीब दो साल के बाद एक्टर ने शादी को लेकर खुलासा किया है कि उनका परिवार इस रिश्ते के खिलाफ था और उन्होंने सबकी मर्जी के खिलाफ जाकर शादी की है। इसकी वजह थी कि एक्टर जाट परिवार से ताल्लुक रखते हैं और लिन दूसरी जाति की हैं तो परिवार इससे नाखुश था। चलिए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा।
रणदीप हुड्डा हाल ही में शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने अपनी लाइफ करियर और शादी को लेकर ढेर सारी बातें की और इसी बीच शादी को लेकर खुलासा किया कि कैसे परिवार उनके इस रिश्ते के खिलाफ था। ‘सरबजीत’ स्टार रणदीप ने कहा कि प्रेम में जाति, धर्म और देश नहीं देखा जाता है। अपनी शादी में आई अड़चनों के बारे में बात करते हुए एक्टर ने कहा कि वो अपने परिवार के पहले हैं, जिसने इंटर कास्ट मैरिज की है। उनके माता-पिता चाहते थे कि उनकी शादी सेम कास्ट में ही हो। ‘जाट’ एक्टर ने कहा कि इस रिश्ते को लेकर शुरुआत में थोड़ी दिक्कतें थी लेकिन बाद में धीरे-धीरे सब ठीक हो गया था।
हाई सिक्योरिटी में बारात लेकर पहुंचे थे रणदीप हुड्डा
इतना ही नहीं, इसी बातचीत के दौराण रणदीप हुड्डा ने बताया कि वो लिन लैशराम को लेने हाई सिक्योरिटी में बारात लेकर पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि शादी के समय मणिपुर पहुंचना काफी मुश्किल था लेकिन, उन्होंने तय किया था कि शादी दुल्हन के शहर में ही हो। वो अपनी पत्नी और उनके कल्चर का सम्मान करना चाहते थे। रणदीप ने बताया कि वो हर जगह सेना की सुरक्षा में गए। उनकी बारात में कुल 10 लोग थे। लेकिन, उनका सिक्योरिटी स्टाफ उनसे ज्यादा था। वो नहीं चाहते थे कि दुल्हन के परिवार पर बोझ पड़े या माहौल के कारण कोई खतरा हो। आपको बता दें कि जब रणदीप हुड्डा की शादी हुई तो वहां के माहौल काफी खराब थे। वहां पर हिंसा भड़की हुई थी।
गौरतलब है कि रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम की शादी टॉक ऑफ टाउन बन गई थी। लिन और रणदीप ने मणिपुरी रिवाज से फेरे लिए थे। इस फंक्शन के वीडियोज और फोटोज भी सोशल मीडिया पर सामने आए थे, जिसकी काफी चर्चा रही थी और एक्टर ने इसके लिए काफी तारीफें भी बटोरी थी।
रणदीप हुड्डा का वर्कफ्रंट
अगर रणदीप हुड्डा के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वो हाल ही में सनी देओल के साथ फिल्म ‘जाट’ में नजर आए। इसमें उनका विलेन का रोल है। फिल्म में दोनों स्टार्स के बीच कमाल की टक्कर देखने के लिए मिलती है। इसके जरिए रणदीप ने एक बार फिर से अपनी दमदार एक्टिंग दिखाई और सभी का दिल जीत लिया। हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई और 6 दिनों में महज 50 करोड़ की कमाई का आंकड़ा ही पार कर पाई है।
मिस यूनिवर्स बनने से पहले लारा दत्ता ने झेली थी पैसों की कमी, नूडल्स खाकर भरती थीं पेट