बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा अपनी दमदार अदाराकारी के लिए जाने जाते हैं। एक से बढ़कर एक फिल्मों में अपनी एक्टिंग की अमिट छाप छोड़ चुके रणदीप हुड्डा के फैंस के लिए एक बड़ी खबर है। एक्टर अपनी जिंदगी की एक नई शुरूआत करने जा रहे हैं।
रणदीप हुड्डा गुपचुप तरीके से शादी करने जा रहे हैं। वह अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड लिन लैशराम संग शादी सात फेरे लेने जा रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्टर इसी महीने के अंत यानी नवंबर में शादी करेंगे।
हालांकि अभी तक शादी की डेट सामने नहीं आई हैं। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि एक्टर की शादी काफी प्राइवेट होगी। जिसमें केवल उनके दोस्त और परिवार के लोग ही शामिल होंगे।
रणदीप हुड्डा करने जा रहे हैं शादी
दरअसल ई-टाइम्स में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक इस बात का पता चला है। एक्टर के करीबी सूत्र ने बताया है कि रणदीप हुड्डा बहुत प्राइवेट पर्सन हैं और वह अपनी शादी पर मीडिया का फोकस नहीं चाहते। शादी पूरी होने के बाद वह इसकी घोषणा करेंगे। शादी मुंबई में नहीं होगी। कपल के करीबी लोगों को ही सिर्फ वेडिंग वेन्यू के बारे में जानकारी है।
रिपोर्ट के मुताबिक एक्टर अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड लिन लैशराम से शादी करने जा रहे हैं। रणदीप की होने वाली दुल्हनियां एक्टर से 10 साल छोटी हैं। रणदीप हुड्डा जहां 47 के हैं वहीं उनकी होने वाली पत्नी 37 साल की हैं। कपल ने कभी भी अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात नहीं की है। हालांकि, उनके इंस्टाग्राम पोस्ट ने उनके रिश्ते की पुष्टि कर दी है।
एक्टर ने साल 2021 में की थी रिश्ते की घोषणा
बता दें कि रणदीप हुड्डा ने साल 2021 में लिन के जन्मदिन के मौके पर अपने रिश्ते की घोषणा की थी। उन्होंने उन्हें प्यार से हॉट फज कहा था। रणदीप और लिन 2016 से रिलेशनशिप में हैं। जानकारी के मुताबिक लिन मणिपुर की रहने वाली हैं और पेशे से वह एक इंडियन मॉडल और एक्ट्रेस हैं। वह हिन्दी फिल्मों उर्मिका, रंगून और अवा मारिया में भी काम कर चुकी हैं। रणदीप हुड्डा की शादी की खबर से एक्टर के फैंस काफी खुश हो गए हैं।
रणदीप हुड्डा वर्कफ्रंट
वहीं एक्टर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ में दिखाई देंगे। इस में वह स्वतंत्रता सेनानी की भूमिका निभाएंगे। इस फिल्म का निर्देशन भी रणदीप ही कर रहे हैं। इससे पहले एक्टर वेब सीरीज ‘इंस्पेक्टर अविनाश’ में नजर आए थे। इस सीरीज को काफी पसंद किया गया था।