28 मई को वीर सावरकर की 139वीं जयंती मनाई जा रही है। वीर सावरकर का जन्म 28 मई को 1883 में महाराष्ट्र के नासिक जिले के ग्राम भगूर में हुआ था। अक्सर वीर सावरकार को लेकर विवाद होते रहते हैं। इस बीच वीर सावरकर की जयंती के मौके पर अभिनेता रणदीप हुड्डा ने अपनी आने वाली फिल्म ‘स्वतंत्र वीर सावरकर’ का फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर करते हुए रणदीप हुड्डा ने ट्विटर पर लिखा कि ‘स्वतंत्रता के लिए भारत के संघर्ष के सबसे लंबे गुमनाम नायकों में से एक को सलाम। मुझे उम्मीद है कि मैं एक सच्चे क्रांतिकारी के किरदार को निभा पाऊंगा और उनकी असली कहानी को सबको बता पाऊंगा, जिसे इतने लंबे समय तक कालीन के नीचे दबा दिया गया था।’ रणदीप हुड्डा के इस ट्वीट पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
संदीप सिंह ने लिखा, ‘एक पल में आदमी हीरो से दूसरे की नजरों में जीरो बन जाता है। माफीवीर सावरकर की कहानी में क्या वो माफीनामें भी दिखाए जाएंगे?’ प्रोफेसर दिलीप मंडल ने लिखा कि ‘मेरा निवेदन है कि इस कहानी को वहीं स्टॉप कर दें, जब सावरकर अंडमान जेल पहुंचते हैं। कहानी उससे आगे बढ़ी तो बहुत गड़बड़ हो जाएगी। उसके बाद सावरकर सिर्फ माफीवीर नहीं बनते, वे राष्ट्रीय एकता के दुश्मन के तौर पर भी सामने आते हैं। फिर गांधी की हत्या भी होती है। सब छिपाना पड़ेगा।’
रोहित कौशिक ने लिखा, ‘हुड्डा भाई आपके द्वारा सरबजीत सिंह का किरदार जो निभाया गया वो हम सबने देखा है। इसमें कोई संदेह नहीं कि आप वीर सावरकर जी के किरदार और शख्सियत को जीवंत कर देंगे।’ फतेह खान ने लिखा कि ‘अगर सच में सावरकर की लाइफ पर मूवी बन रही है तो सवाल यह है कि क्या आप वो माफीनामे को दिखाओगे? और अंग्रेज किस बात की उन्हें पेंशन देते थे?’
राकेश नाम के यूजर ने लिखा कि ‘कम से कम ऐसे ही इतिहास का तो पता चले! एक पार्टी ने बोला ये देशद्रोही थे तो सब बिना उसके बारे में पढ़े ही उस आदमी को देशद्रोही समझने लगते हैं।’ डॉ. संगीता नाम की यूजर ने लिखा कि ‘ओम पुरी साहब का एक इंटरव्यू देखा था, जिसमें उन्होंने कहा था मैं कई फिल्में सिर्फ पैसों के लिए करता हूं, ताकि घर के खर्च चलते रहें। आपकी ये चॉइस देखकर उनकी बात पर थोड़ा ज़्यादा यकीन हो रहा है।’
बता दें कि रणदीप हुड्डा अब अपनी आने वाली फिल्म ‘स्वतंत्र वीर सावरकर’ में नजर आने वाले हैं। रणदीप हुड्डा राजनेता, कार्यकर्ता और लेखक विनायक दामोदर सावरकर की भूमिका निभाते नजर आएंगे। रणदीप हुड्डा ने फिल्म में अपने रोल का पहला लुक शेयर किया है, जिसमें उन्हें पहचानना भी मुश्किल हो रहा है। इस फिल्म के निर्देशक महेश वी. मांजरेकर हैं। इससे पहले रणदीप हुड्डा का 2016 में आई बायोपिक ‘सरबजीत’ में बेहतरीन अभिनय देखने को मिल चुका है।