कंगना सीता!
इन दिनों कंगना रनौत को एक फिल्म में सीता की भूमिका मिलने की संभावना जताई जा रही है, लिहाजा इसी संभावित भूमिका को लेकर कंगना चर्चा में है। पहले यह भूमिका करीना कपूर को मिलने वाली थी, हालांकि फिल्म के लेखक ने सफाई दी है कि करीना को इस भूमिका का प्रस्ताव कभी नहीं दिया गया। कंगना के पास इस समय चार फिल्में हैं। इससे पहले हमें बताया गया था कि ‘तेजस’ में भारतीय वायु सेना पायलट की भूमिका में कंगना रनौत जल्दी ही नजर आएंगी। सवा साल बीत गया है।
फरवरी 2020 में कंगना की फिल्म ‘तेजस’ का पहला लुक लोगों के सामने आया था, जिसमें पृष्ठभूमि में एक फाइटर प्लेन खड़ा होता है और उसके साथ हाथ में हेलमेट थामे कंगना रनौत की फोटो थी। नए निर्देशक सर्वेश मेवाड़ा के निर्देशन में बनने वाली ‘तेजस’ के उस लुक को सवा साल हो गए हैं, अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि ‘तेजस’ में और कौन कौन कलाकार काम कर रहे हैं और इसकी कितनी शूटिंग हो चुकी है। हां, फिल्म के प्रदर्शन की तारीख 9 नवंबर जरूर घोषित है।
घोषणा कंगना को लेकर ‘इमरजंसी’ नामक फिल्म की भी हो चुकी है, जिसमें वह दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाएंगी। फिर कंगना ‘धाकड़’ में अर्जुन रामपाल के साथ काम कर रही हैं। यह अभी बन रही है। हां, जयललिता पर बनी ‘थलाइवी’ जरूर रिलीज पर है मगर पूर्णबंदी के कारण इसका प्रदर्शन लटक रहा है। ‘तेजस’ और ‘इमरजंसी’ को दर्शकों के सामने आने में अभी समय लगेगा। ‘थलाइवी’ और ‘धाकड़’ पर फिलहाल सारा दारोमदार है जिनकी कोई चर्चा ही नहीं कर रहा है क्योंकि ये फिल्में कब रिलीज होंगी इनके निर्माता भी नहीं जानते। जब बनी हुई फिल्मों का ये हाल है, तो जिनकी मात्र घोषणाएं हुर्इं हैं, वे फिल्में किसी कलाकार के करिअर को कितनी मजबूती दे सकती हैं?
दो-दो रणबीर
अगर पिछली फिल्म से किसी कलाकार की साख मापी जाती है तो रणबीर कपूर की 100 करोड़ में संजय दत्त के जीवन पर बनी ‘संजू’ (2018) ने 500 करोड़ का धंधा किया था। रणबीर के करिअर की स्थिति यह है कि उनकी ‘शमशेरा’ और ‘ब्रम्हास्त्र’ रिलीज के लिए तैयार हैं जबकि लव रंजन की फिल्म की शूटिंग चल रही है जिसमें श्रद्धा कपूर, डिंपल कापड़िया के अलावा अनिल कपूर के बड़े भैया बोनी कपूर भी पहली बार एक्ंिटग कर रहे हैं। ‘ब्रम्हास्त्र’ को इसके निर्देशक अयान मुखर्जी अनूठी फिल्म बता बता कर थक चुके हैं।
रणबीर के प्रशंसकों को इस फिल्म का इंतजार इसलिए है क्योंकि इसमें रणबीर कपूर और उनकी परम मित्र आलिया भट्ट की जोड़ी पहली बार नजर आएगी। मगर रणवीर कपूर के लिए असली चुनौती उनकी फिल्म ‘शमशेरा’ है। यशराज बैनर की यह फिल्म ‘अग्निपथ’ निर्देशित कर चुके करण मल्होत्रा के निर्देशन में बन रही है और इसमें रणबीर कपूर दोहरी भूमिका निभा रहे हैं। उनके सामने खलनायक की भूमिका में हैं संजय दत्त। रणबीर की परेशानी यह है कि बीते तीन सालों से उनकी कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई है और इधर उनकी ‘शमशेरा’ और ‘ब्रम्हास्त्र’ कोरोना महामारी के चलते लगातार लटकती जा रही हैं।
बॉबी देओल के ‘अपने’
‘आश्रम’ जैसी चर्चित वेब सीरीज के बावजूद फिल्मजगत ने बॉबी देओल की उपेक्षा की और बॉबी को अपने भैया सनी देओल, पिता धर्मेंद्र और भतीजे करण देओल के साथ ‘अपने 2’ में काम करके संतोष करना पड़ रहा है। ‘अपने 2’ दरअसल 2007 में रिलीज हुई ‘अपने’ की सीक्वेल है जिसमें बॉबी देओल सनी देओल और धर्मेंद्र की प्रमुख भूमिकाएं थीं। ‘आश्रम’ एक चर्चित वेब सीरीज रही है, जिसमें बॉबी के काम की तारीफें भी हुर्इं। बावजूद इसके बॉबी देओल को इसका फायदा नहीं मिल पाया है। वजह यह है कि बॉबी किसी कैम्प के चहेते नहीं हैं। यही कारण है कि खूब चर्चा के बावजूद बॉबी पर फिल्मों की बरसात नहीं हुई और उन्हें घरेलू फिल्म से काम चलाना पड़ रहा है। फिल्म इस साल दिवाली पर रिलीज करने की घोषणा की गई है।

