बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर को गुरुवार को लोकमत महाराष्ट्रीयन ऑफ द ईयर अवार्ड्स के 10वें एडिशन में महाराष्ट्रियन ऑफ द ईयर अवॉर्ड दिया गया। अवॉर्ड लेते वक्त एक्टर ने अपनी लाइफ के तीन रूल के बारे में बताया और कहा कि वह हमेशा भारत का एक अच्छा नागरिक बनने की कोशिश करते हैं और वह एक प्राउड मुंबईकर हैं।
रणबीर ने अपनी स्पीच में बताया कि वह भारत के बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की सलाह मानते हैं। उन्होंने बताया कि मुकेश अंबानी ने उन्हें कहा था कि कभी भी सफलता या असफलता को अपने दिमाग पर हावी नहीं देना चाहिए है। इसके बारे में बताते हुए रणबीर ने कहा, “मेरा पहला लक्ष्य अच्छा काम करते रहना है। मैंने मुकेश (अंबानी) भाई से बहुत सलाह ली, जिन्होंने मुझसे कहा, ‘अपना सिर नीचे रखो और काम करो। सफलता को सिर पर और असफलता को दिल पर न लें।”
एक्टर ने आगे कहा,”मेरा दूसरा लक्ष्य एक अच्छा इंसान बनना है। मैं एक अच्छा बेटा, अच्छा पिता, अच्छा पति, अच्छा भाई और दोस्त बनना चाहता हूं। सबसे जरूरी मैं एक अच्छा नागरिक बनना चाहता हूं। मुझे मुंबईकर होने पर गर्व है और ये अवॉर्ड मेरे लिए बहुत मायने रखता है।”
जितेंद्र के हाथों मिला अवॉर्ड
रणबीर कपूर को ये अवॉर्ड दिग्गज अभिनेता जितेंद्र ने दिया। अवॉर्ड देते वक्त जितेंद्र को रणबीर के दिवंगत पिता ऋषि कपूर याद आ गए। उन्होंने कहा,”आप ये अवॉर्ड रणबीर को दे रहे हैं जो मेरे करीबी दोस्त के बेटे हैं। मैं कल से तैयारी कर रहा था कि मुझे यहां क्या बोलना है। मेरी पत्नी, मेरी बेटी, मेरा बेटा मुझे गाइड कर रहे थे। खैर, मैं कहना चाहता हूं कि मुझे खुशी है मेरे जिगरी यार, मेरे लगते जिगर, मेरा सबकुछ, ऋषि कपूर के बेटे को ये अवॉर्ड मिला है। और आज वो जहां पहुंचा है वो उसकी मेहनत है।”
रणबीर कपूर बीते कई दिनों से अपनी फिल्म ‘एनिमल’ को लेकर सुर्खियों में हैं। उनकी ये फिल्म सुपरहिट रही और इसमें रणबीर का किरदार काफी पसंद किया गया। इसके बाद वह जल्द ही आलिया भट्ट और विकी कौशल के साथ संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘लव एंड वॉर’ में नजर आएंगे।