नितेश तिवारी के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘रामायण’ का फर्स्ट लुक दो दिन पहले यानी गुरुवार को मेकर्स ने जारी कर दिया है, जिसमें रणबीर कपूर और यश की एक छोटी सी झलक लोगों को देखने को मिली। इस मूवी में रणबीर भगवान राम का किरदार निभाते हुए नजर आने वाले हैं। ऐसे में उनके फैंस बड़े पर्दे पर उन्हें यह रोल निभाते हुए देखने के लिए उत्साहित हैं। वहीं, अब रणबीर का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि वह बीफ खाना पसंद करते हैं। ऐसे में कुछ यूजर्स इसे देखने के बाद उनकी आलोचना करते हुए भी नजर आ रहे हैं।

वायरल हुआ रणबीर का वीडियो

सोशल मीडिया पर रणबीर कपूर का एक पुराना वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें एक्टर एक फूड शो में शामिल हुए थे। उस दौरान उन्होंने कहा, “बीफ मेरा फेवरेट है, मेरी फैमिली पेशावर से है, इसलिए उनके साथ कई सारे पेशावरी फूड भी इधर आए।” इसके साथ ही रणबीर कपूर ने आगे कहा था कि मुझे मटन, पाया और रेड बीफ बहुत पसंद है। वहीं, 2022 में फूड राइटर और टीवी पर्सनैलिटी कुणाल विजयकर के साथ खाने पर चर्चा करते हुए रणबीर कपूर ने कहा था कि I am Big Beef Boy।

70 करोड़ के सी-फेसिंग बंगले में रहती हैं रवीना टंडन, वास्तु-शास्त्र के अनुसार घर में रखी नंदी और गणेश जी की मूर्तियां

यूजर्स का आया ऐसा रिएक्शन

ऐसे में अब यह देखने के बाद लोग रणबीर कपूर की आलोचना करते हुए नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि हर कोई अरुण गोविल नहीं बन सकता। एक अन्य ने लिखा कि ऐसी मूवी बनाते ही क्यों हैं, किसी को भी पकड़ते हैं और राम बना देते हैं। हालांकि, कई लोगों ने रणबीर को सपोर्ट भी किया है। एक यूजर ने लिखा कि वह भगवान राम नहीं हैं। वह सिर्फ उनका किरदार कर रहे हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा कि ये उनका बहुत पुराना वीडियो है, प्लीज ग्रो अप। बता दें कि इससे पहले खबर आई थी कि रणबीर कपूर ने ‘रामायण’ फिल्म के लिए नॉन-वेज खाना त्याग कर दिया था।

‘रामायण’ में कौन निभाएगा किसका किरदार

‘रामायण’ में रणबीर कपूर भगवान ‘राम’ और यश ‘रावण’ का किरदार निभाने वाले हैं। इनके अलावा साई पल्लवी माता ‘सीता’ के किरदार में दिखाई देंगी। सनी देओल ‘हनुमान’, रवि दुबे ‘लक्ष्मण’ के किरदार में नजर आएंगे। बता दें कि यह मूवी दो पार्ट में आने वाली है। इसका पहला पार्ट दिवाली 2026 में और दूसरा पार्ट दिवाली 2027 में आएगा।

‘6-7 दिन बिताए… ‘, मुनव्वर फारूकी ने बताया क्यों किया मेहजबीन संग दूसरा निकाह, बोले- लोगों ने उन्हें…