‘एनिमल’ फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है। फिल्म के ट्रेलर ने दर्शकों के मन में हलचल मचा दी है। ‘एनिमल’ के निर्माताओं ने दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित पीवीआर सिनेमा में काफी धूमधाम के बीच फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया। फिल्म डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा के साथ फिल्म के लीड एक्टर्स रणबीर कपूर, बॉबी देओल और रश्मिका मंदाना वहां मौजूद थे।
इस दौरान रणबीर कपूर ने अपने दिवंगत पिता ऋषि कपूर और बॉबी देओल ने धर्मेंद्र के बारे में बात की। बॉबी ने हालिया फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में अपने पिता के अभिनय की सराहना की, वहीं रणबीर ने फिल्म की शूटिंग के दौरान अपने दिवंगत पिता को याद करने की बात बताई।
अपने पिता और दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर के बारे में बात करते हुए रणबीर ने कहा, “जब भी मैं संदीप (फिल्म के डायरेक्टर) से मिला करता था, मैं उनसे अपने किरदार के लिए रेफरेंस मांगा करता था।मैंने कभी इस तरह की चीजें महसूस नहीं कीं और कहीं न कहीं मुझे अपने पिता की याद आई। मुझे लगता है कि जिस तरह से वह बात करते थे, वह बहुत भावुक, गुस्सैल व्यक्ति थे। इसलिए मैंने इस किरदार को अपने पिता की तरह करने की कोशिश की।
उन्होंने कहा,”जब मैं शूटिंग कर रहा था तो पापा को याद किया कि वो किस तरह से अपने काम को करते थे। अपने काम के लिए कितने पैशनेट थे, जिस तरीके से वो बात करते थे। मैं वो सब करने की कोशिश की जैसे पापा स्क्रीन पर करते थे।”
बॉबी ने अपने पिता और दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र और भाई सनी देओल के बारे में भी बात की। ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में उनके किरदार की बात करते हुए कहा,” पापा ने जो काम किया है रॉकी रानी ने वो रोल कोई और नहीं कर सकता था। गदर ने तो गदर मचा दिया।”