रणबीर कपूर इन दिनों अपनी फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ के प्रमोशन में बिजी हैं। इस फिल्म में वह श्रद्धा कपूर के साथ नजर आने वाले हैं। इस फिल्म के लिए श्रद्धा और रणबीर दोनों लगातार प्रमोशन कर रहे हैं, क्योंकि उनकी यह फिल्म कुछ दिनों में रिलीज होने वाली है। हाल ही में रणबीर कपूर अपनी फिल्म का प्रमोशन करने के लिए कपिल शर्मा के शो पर पहुंचे थे।

अब कपिल के शो में जाने को लेकर बॉलीवुड एक्टर केआरके ने रणबीर कपूर पर तंज कसा है। उन्होंने कहा है कि कपिल के शो में जा कर एक्टर ने गलती कर दी है। अब फिल्म को फ्लॉप होने से कोई नहीं बचा सकता।

कमाल राशिद खान ने ट्वीट कर क्या लिखा

केआरके ने ट्वीट करते हुए लिखा कि प्रोड्यूसर लव रंजन और रणबीर कपूर ने कपिल शर्मा के शो पर फिल्म तू झूठी मैं मक्कार का प्रमोशन कर बड़ी गलती की है। अब इस फिल्म के फ्लॉप होने के पूरे चांस हैं। गई भैंस पानी मैं। बता दें कि कपिल शर्मा के शो को केआरके कई बार पनौती बता चुके हैं। उनके मुताबिक जो भी एक्टर-एक्ट्रेस अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए वहां जाते हैं। वह फिल्म फ्लॉप हो जाती है।

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

कमाल राशिद खान के ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। पंकज नाम के यूजर ने लिखा कि ‘आप तो बोल रहे थे कि अक्षय कुमार ने सेल्फी का प्रमोशन कपिल के शो पर नहीं किया। अब फिल्म हिट होगी, लेकिन हुआ क्या?’

एक यूजर ने लिखा कि ‘आप कॉमेडी नाइट विद केआरके खोलिए बहुत कॉमेडी करते हो आप।’ रजत नाम के यूजर ने लिखा कि ‘यह आपके द्वारा फैलाया गया एक प्रोपेगेंडा है। कपिल शर्मा शो को 10 साल हो गए। पिछले 10 सालों से इस पर हर फिल्म का प्रमोशन होता रहा है। तो आपके कहने का मतलब है कि बॉलीवुड ने पिछले 10 सालों से एक भी हिट फिल्म नहीं दी है।’ बता कि फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ होली के मौके पर 8 मार्च को रिलीज होने जा रही है।