बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ का लोगों को बेसब्री से इंतजार है। जब से फिल्म की घोषणा हुई है तभी से फैंस इससे जुड़े हर अपडेट के लिए बेकरार रहते हैं। वहीं हाल ही में रविवार को फिल्म का धमाकेदार प्री-टीजर रिलीज हुआ।
‘एनिमल’ के प्री-टीजर वीडियो में रणबीर कपूर का एक्शन अवतार दिखा है। जिसमें दिख रहा है कि वे एक कॉरिडोर में कुल्हाड़ी की मदद से दुश्मनों से भिड़ते नजर आते हैं। इस टीजर के सामने आने के बाद फैंस फिल्म से जुड़ी छोटी से छोटी बात भी जानना चाहते हैं। फिल्म के लिए रणबीर कपूर ने कितनी फीस ली और बाकी स्टार कास्ट को कितना मिला, चलिए आपको फिल्म से जुड़ी तमाम जानकारी देते हैं।
एनिमल के लिए रणबीर कपूर ने लिए करोड़ों
फिल्म में रणबीर कपूर लीड रोल में हैं। फिल्म एनिमल में रणबीर का लुक तो काफी वायरल हुआ था। बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म के लिए रणबीर कपूर को 70 करोड़ के आस-पास फीस मिली है। फिल्म एनिमल में रश्मिका मंदाना लीड एक्ट्रेस हैं। कई बार रणबीर के साथ शूटिंग की तस्वीरों में रश्मिका नजर आई हैं। रश्मिका और रणबीर पहली बार साथ में काम करेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म के लिए रश्मिका को 4 करोड़ रुपये फीस के तौर पर मिले हैं।
अनिल कपूर निभाएंगे रणबीर के पिता का किरदार
फिल्म एनिमल में अनिल कपूर भी नजर आएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनिल फिल्म में रणबीर कपूर के पिता का किरदार निभाएंगे और खबर है कि उन्हें फिल्म के लिए 2 करोड़ रुपये फीस के तौर पर मिले हैं। फिल्म एनिमल में बॉबी देओल भी नजर आएंगे और उन्होंने अपने लुक पर खूब काम किया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बॉबी को फिल्म के लिए 4 करोड़ रुपये फीस के तौर पर मिले हैं। फिल्म एनिमल में राघव बिनानी का किरदार कैसा होगा इसके बारे में जानकारी नहीं है। हालांकि रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म के लिए उन्हें 50 लाख रुपये फीस मिली है। फिल्म में बिपिन कर्की ने अहम किरदार निभाया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपने किरदार के लिए उन्हें 50 लाख रुपये फीस के तौर पर मिले हैं।
कब रिलीज होगी फिल्म
इस फिल्म को 11 अगस्त को हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज किया जाएगा। 11 अगस्त को सनी देओल की आने वाली फिल्म ‘गदर 2’ और अक्षय कुमार की अगली ‘ओएमजी 2’ के साथ ‘एनिमल’ बॉक्स ऑफिस पर बड़े क्लैश का सामना करेगी।