बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉय रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) पिछले काफी समय से अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। जहां वो बेटी राहा की वजह से हैडलाइन्स में आ जाते हैं। वहीं, अब अपकमिंग फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं। उनकी इस मोस्ट अवेटेड फिल्म का प्री-टीजर वीडियो रिलीज किया गया है, जो रिलीज होते ही लाइमलाइट में आ गया है। इसमें एक्टर को दमदार रोल और धमाकेदार एक्शन अवतार में देखा जा सकता है, जिसे फैंस तक देखने के बाद शॉक्ड हो गए हैं और जमकर कमेंट्स कर रहे हैं।
बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘एनिमल’ के मेकर्स ने इसका जबरदस्त प्री-टीजर वीडियो जारी किया गया है, जिसने फिल्म को लेकर लोगों की एक्साइटमेंट को और भी बढ़ा दिया है। फैंस इस पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं और वो एक्टर का खतरनाक अवतार देखकर काफी शॉक्ड हैं। अगर इस पर लोगों के रिएक्शन की बात की जाए तो एक ने लिखा, ‘ये बॉक्स ऑफिस पर आग लगा देगी।’ दूसरे ने लिखा, ‘मास्टरपीस बनी है।’ तीसरे ने लिखा, ‘रणबीर कपूर वो इंसान हैं, जिनका जन्म इतिहास रचने के लिए हुआ है।’ इसी तरह से लोग इस पर खूब रिएक्शन दे रहे हैं।
5 भाषाओं में रिलीज होगी रणबीर की फिल्म
आपको बता दें कि फिल्म को साउथ के फेमस डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने डायरेक्ट किया है और इसमें रणबीर कपूर ने लीड रोल प्ले किया है। उनके अलावा फिल्म में अनिल कपूर, रश्मिका मंदाना, बॉबी देओल और तृप्ति डिमरी जैसे स्टार कलाकार प्रमुख भूमिका में हैं। भूषण कुमार ने इसे प्रोड्यूस किया है। फिल्म के इस प्री-टीजर में रणबीर एक्शन से भरपूर अवतार में नज़र आ रहे हैं। फिल्म को 11 अगस्त 2023 को 5 भाषाओं – हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम में वर्ल्डवाइड थिएटर्स में रिलीज किया जाएगा।
अक्षय कुमार और सनी देओल से होगी बॉक्स ऑफिस पर टक्कर
गौरतलब है कि रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) 11 अगस्त को रिलीज होगी। इसी के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की धमाकेदार टक्कर होने वाली है। इसके साथ अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म ‘ओह माय गॉड-2’ और ‘गदर-2’ रिलीज की जा रही है। ऐसे में आप देख सकते हैं कि ये तीनों ही स्टार्स बॉलीवुड के बड़े स्टार्स हैं। सनी देओल की ‘गदर’ का लोगों के बीच काफी बज है। 22 साल के बाद इसका पार्ट-2 आ रहा है। वहीं, अक्षय की अपनी फैन फॉलोइंग है। ऐसे में अब देखना ये होगा कि बॉक्स ऑफिस पर तीनों फिल्मों में से कौन सी बाजी मारती है। क्योंकि इस टीजर के बाद रणबीर की फिल्म ने लोगों को और भी एक्साइटेड कर दिया है।