Ranbir Kapoor, Alia Bhatt: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अकसर साथ में कभी करण जौहर की पार्टी में तो कहीं हैंगआउट करते देखे जाते हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर आलिया और रणबीर की कुछ और तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं जिनमें दोनों स्टार्स एक दूसरे के साथ टिप टॉप बन कर खड़े दिख रहे हैं। दरअसल, आलिया और रणबीर अंबानी के ‘गणेश उत्सव’ में शामिल होने साथ आए थे। आलिया रणबीर की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं।
आलिया रणबीर लवर्स को तो उनकी ये तस्वीरें काफी पसंद आ रही हैं। लेकिन हेटर्स कह रहे हैं कि रणबीर आलिया इन तस्वीरों में फेक नजर आ रहे हैं। ऐसे में कई सारे कमेंट्स सामने आए है जिनमें कहा गया है कि रणबीर और आलिया की कैमेस्ट्री जम नहीं रही।तो कोई आरोप लगाते हुए कह रहा है कि ‘ये सब ‘ब्रह्मास्त्र’ तक चलेगा बस, फेक रिलेशन।’ एक अन्य फैन कहता – ‘कैमेस्ट्री कहां हैं, रणबीर हमेशा इधर उधर ही देखता रहता है।’
तो किसी ने कहा ‘आलिया बेचारी बहुत ट्राय कर रही है कि सब ठीक हो लेकिन रणबीर कॉन्संट्रेट नहीं कर रहे।’ ज्यादातर लोग आलिया और रणबीर की कैमेस्ट्री पर सवाल उठाते हुए उनके रिलेशन को फेक कहने लगे। देखें आलिया और रणबीर की तस्वीरें:-
बता दें, रिलायंस इंडस्ट्रीज Reliance Industries के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने भी अपने घर एंटीलिया में गणपति उत्सव रखा। इसमें बॉलीवुड के नामी सितारे भी शामिल हुए।
इनमें मशहूर एक्ट्रेस रेखा से लेकर अमिताभ बच्चन, सचिन तेंंदुलकर जैसे सितारों ने भी बप्पा के दरबार में अपनी हाजिरी लगाई।
वहीं कैटरीना कैफ भी अपनी बहन इसाबेला कैफ के साथ अंबानी के घर स्पॉट की गईं। इन सिलेब्स की कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।
आलिया भट्ट और रणबीर की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।