अभिनेता रणबीर कपूर और अभिनेत्री आलिया भट्ट गुरुवार को करीबी संबंधियों और दोस्तों की मौजूदगी में यहां अपने बांद्रा स्थित अपार्टमेंट में परिणय-सूत्र में बंध गए। उनके करीबी सूत्रों ने यह जानकारी दी। परिवार ने इस बारे में शाम तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन शादी का ‘मंडप’ बनाने वाले कुछ लोगों ने शाम करीब छह बजे लौटते हुए मीडियाकर्मियों को बताया कि शादी समारोह संपन्न हो गया। बाद में परिवार के करीबी लोगों ने बताया कि विवाह संपन्न हो गया है। कुछ ही समय बाद अपार्टमेंट ‘वास्तु’ से रणबीर के बहनोई भरत साहनी को वहां से निकलते देखा गया। समारोह समाप्त होने के बाद बाउंसरों को लौटने वाले मेहमानों के लिए भीड़ में रास्ता बनाते भी देखा गया।
बाहर इंतजार कर रहे मीडियाकर्मियों और अन्य लोगों को लड्डू और नाश्ते के पैकेट बांटे गए। अपार्टमेंट परिसर में ढोलक की आवाज भी सुनाई दी। रणबीर-आलिया या उनके परिजनों की तरफ से कोई पुष्ट जानकारी नहीं मिली है और उनकी सुरक्षा टीम मीडिया को जानकारी देगी। आलिया की सुरक्षा का जिम्मा संभालने वाले यूसुफ इब्राहिम ने गुरुवार दिन में ‘वास्तु’ के बाहर जमा संवाददाताओं को बताया, ‘रणबीर और आलिया आज शाम सात बजे के बाद तस्वीरें ंिखचवाएंगे। प्रत्येक संस्थान से केवल एक कैमरामैन की अनुमति होगी।’ अपार्टमेंट में जिन जानेमाने चेहरों को आते देखा गया उनमें रणबीर की मां नीतू कपूर, बहन रिद्धिमा कपूर और उनका परिवार, चचेरी बहनें करीना कपूर खान और करिश्मा कपूर तथा चचेरे भाई आदर और अरमान जैन अपनी मां रीमा जैन के साथ दिखे।
आलिया की तरफ से उनके पिता फिल्मकार महेश भट्ट, मां सोनी राजदान, बहन पूजा भट्ट और शाहीन को देखा गया। इसके अलावा फिल्मजगत से रणबीर-आलिया के दोस्तों में अयान मुखर्जी तथा फिल्मकार करण जौहर समारोह में आते हुए देखे गए। उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी और उनकी पत्नी श्लोका अंबानी भी समारोह में पहुंचे।
