साउथ सुपरस्टार राणा दुग्गुबाती अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। उनकी हालिया वेब सीरीज ‘राणा नायडू’ को काफी पसंद किया गया था। दर्शक इस सीरीज के दूसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं। इसके अलावा उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बाहुबली’ में भी उनके किरदार को काफी पसंद किया गया था।

इन दिनों एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘किंग ऑफ कोठा’ को लेकर सुर्खिया बटोर रहे हैं। वह इस फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं। इसी बीच एक्टर का एक कमेंट जमकर वायरल हो रहा है।

जिसको लेकर कहा जा रहा है कि उन्होंने सोनम कपूर पर निशाना साधा है। जैसे ही एक्टर का कमेंट सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा तो एक्टर ने ट्विटर पर इस पर सफाई देते हुए सोनम कपूर और दुलकर सलमान से माफी मांगी है। आइए आपको बताते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या है।

क्या बोले थे राणा

दरअसल राणा दुग्गुबाती ने अपनी फिल्म किंग ऑफ कोठा के प्री रिलीज इवेंट दुलकर की तारीफ करते हुए कहा था कि “दुलकर सलमान काफी शांत इंसान हैं। उन्होंने इस दौरान एक घटना बताते हुए कहा था कि दुलकर एक हिंदी फिल्म कर रहे थे। शूटिंग मेरे घर के पास हो रही थी। मैं वहां दुलकर से मिलने गया था। मैं जब वहां गया तब दुलकर कौने में खड़ा था।”

राणा ने आगे कहा कि “एक स्पॉट बॉय के साथ और एक बड़ी हिंदी फिल्म की एक्ट्रेस अपने पति के साथ लंदन में शॉपिंग के बारे में फोन पर बातचीत में बिजी थी। उनके फोकस की कमी ने शॉट्स की क्वालिटी को प्रभावित किया, जिससे सेट पर मौजूद लोग परेशान हो गए थे। इतना सब होने के बावजूद काफी शांत रहे और अपना बेस्ट दिया। हालांकि इस पूरे बयान में राणा ने सोनम कपूर का नाम नहीं लिया था।”

एक्टर ने मांगी माफी

अपने इस बयान के बाद राणा दुग्गुबाती ने ट्वीट करते हुए लिखा कि “मेरे बयान की वजह से सोनम कपूर को काफी नेगेटिविटी का सामना करना पड़ रहा है। इससे मैं काफी हैरान हूं ये बात पूरी तरह के झूठ हैं हम दोस्त हैं और दोस्तों में अक्सर ही आपस में मजाक-मस्ती चलती रहती हैं। मैंने भी सोनम के लिए यह बात बहुत नॉर्मल तरीके से कही थी बतौर फ्रेंड्स।”