India’s Big Budget Movie Ramayanam: डायरेक्टर नितेश तिवारी की फिल्म ‘रामायणम्’ अनाउंसमेंट के बाद से ही चर्चा में बनी हुई है। फिल्म का फर्स्ट लुक भी जारी किया जा चुके हैं, जिसे देखकर दर्शकों की एक्साइटमेंट अलग ही लेवल पर चली गई। फैंस और दर्शक राम के रोल में रणबीर कपूर और राणव के किरदार को निभाते हुए ‘केजीएफ’ स्टार यश को देखने के लिए बेताब हो गए हैं। फर्स्ट लुक सामने आने के बाद से फिल्म के बजट को लेकर लगातार चर्चाएं हो रही हैं। फिल्म का निर्माण नमित मल्होत्रा-यश के प्रोडक्शन के बैनर तले किया जा रहा है। मूवी को लेकर लगातार अपडेट्स सामने आ रहे हैं। ऐसे में अब फिल्म के निर्माता नमित ने इसके बजट को लेकर खुलासा किया है, जो कि हैरान कर देने वाला है।

दरअसल, पिछले कुछ समय से नितेश तिवारी की ‘रामायणम्’ के बजट को लेकर चर्चा हो रही थी कि ये भारतीय सिनेमा के इतिहास की सबसे बड़े बजट की फिल्म बनने जा रही है। चर्चा थी कि इसका निर्माण 1600 करोड़ के बजट में किया जा रहा है, जिसमें से पहले पार्ट के लिए 900 करोड़ और दूसरे बजट के लिए 700 करोड़ रुपये तय किए गए हैं। लेकिन, अब नई जानकारी के अनुसार, इस फिल्म का बजट उम्मीद से भी कहीं ज्यादा है। इसके बजट की पुष्टि खुद निर्माता नमित ने की है।

1-2 हजार करोड़ नहीं इतना है बजट

‘रामायणम्’ के निर्माता नमित मल्होत्रा हाल ही में प्रखर गुप्ता के पॉडकास्ट में पहुंचे थे और इस दौरान उन्होंने फिल्म को लेकर काफी कुछ शेयर किया। इसी बातचीत में उनसे ‘रामायणम्’ को लेकर सवाल भी किया गया। इस पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि वो इस पर खुद ही फंडिंग कर रहे हैं और किसी से भी पैसा नहीं लिया है। उन्होंने बताया कि वो इस पर पिछले 6-7 साल से काम कर रहे हैं और तभी से ही इस मूवी को लेकर सीरियस हो गए थे। इसी बातचीत में निर्माता ने बताया कि फिल्म के दोनों पार्ट का बजट 500 मिलियन डॉलर रखा गया है। भारतीय रुपये में ये 4000 करोड़ होता है। इंडियन सिनेमा के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है, जब कोई फिल्म इतने बड़े स्तर पर बनाई जा रही है।

पहली बार AI का होगा इस्तेमाल

इतना ही नहीं, नितेश तिवारी की ‘रामायणम्’ को लेकर बताया जा रहा है कि इस फिल्म में तकनीकी रूप से भी काफी काम किया जाएगा। फिल्म को लेकर जानकारी सामने आई है कि इसे AI डब तकनीक से भी जोड़ा जाएगा। दर्शकों के लिए इसे हिंदी के साथ ही अन्य-अन्य भाषाओं में रिलीज किया जाएगा ताकि इसे ऑडियंस स्थानीय भाषा में देख सकेंगी। ‘रामायणम्’ को 8 बार ऑस्कर जीत चुके VFX स्टूडियो DNEG, और यश की Monster Mind Creations के साथ मिलकर प्रोड्यूस किया जा रहा है।

वहीं, इसकी रिलीज डेट की बात की जाए तो फिल्म को दो पार्ट में रिलीज किया जाएगा। पहला पार्ट दीवाली 2026 और दूसरा पार्ट दीवाली 2027 को रिलीज किया जाएगा। फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो रणबीर कपूर राम, लक्ष्मण के रोल में रवि दुबे, साई पल्लवी सीता, सनी देओल हनुमान और यश रावण की भूमिका में नजर आने वाले हैं।

2 घंटे 46 मिनट की ये थ्रिलर मूवी देख कांप उठेगी रूह, सस्पेंस का मिलेगा ऐसा डोज लास्ट तक सीट से बांधे रखेगी फिल्म