अयोध्या राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए नेता- अभिनेता पहुंच रहे हैं। ये दिन सभी के लिए बहुत खास होने वाला है। इसके साक्षी बनने के लिए रामानंद सागर की ‘रामायण’ में राम, सीता और लक्ष्मण का किरदार निभा चुके एक्टर्स अरुण गोविल, दीपिका चिखलिया और सुनील लहरी बुधवार को ही अयोध्या पहुंच चुके हैं। लेकिन सुनील लहरी की मानें तो दो दिन बीत जाने के बाद भी उन्हें वहां रहने का ठिकाना नहीं मिल पाया है।

रामानंद सागर की ‘रामायण’ के भगवान राम, देवी सीता और भगवान लक्ष्मण की भूमिका निभाने वाले अभिनेताओं को अयोध्या में देख पूरा शहर खुशी से झूम उठा था। ये तीनों 17 जनवरी को अयोध्या पहुंच गए थे। जहां तीनों ने एक भजन का वीडियो शूट किया। लेकिन दो दिन बाद भी उन्हें वहां रुकने के लिए होटल में कमरा नहीं मिला है।

आजतक को दिए इंटरव्यू में सुनील लहरी ने राम मंदिर और अयोध्या में होने की खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि दो साल पहले वह एक प्रोजेक्ट के शूट के लिए अयोध्या आए थे। एक्टर ने कहा कि तब से अब तक शहर पूरी तरह बदल चुका है। उन्होंने कहा कि अयोध्या की ऊर्जा बहुत शुद्ध है, ऐसा लगता है कि हर घर श्रीराम के भक्त का है।

इसके साथ ही उन्होंने ठहरने के लिए कोई ठिकाना न मिलने पर निराशा जताई। उन्होंने कहा कि सभी होटल के हर कमरे भर चुके हैं और उन्हें इस बात की चिंता है कि कार्यक्रम होने तक वह कहां ठहरेंगे। सुनील लहरी ने कहा,”मैं समारोह में कैसे शामिल होऊंगा?”

आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन, विराट कोहली- अनुष्का शर्मा, रणदीप हुडा, माधुरी दीक्षित, अक्षय कुमार, कंगना रनौत समेत कई एक्टर्स को राम मंदिर के इस विशाल प्राण प्रतिष्ठा का न्योता मिला है।