90 के दशक में पहली ही फिल्म से स्क्रीन पर छाईं एक्ट्रेस मंदाकिनी को लेकर दुखद खबर सामने आ रही है कि उनकी पिता का निधन हो गया है। 1985 में आई फिल्म ‘राम तेरी गंगा मैली’ से चर्चा में आई एक्ट्रेस ने खुद पिता के निधन की जानकारी दी है। उनके पिता का निधन बुधवार 2 जुलाई को हुआ। पिता की मौत से अभिनेत्री बुरी तरह से टूट गई हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर दुख जताया और कहा कि वो शब्दों में इस दर्द को बयां नहीं कर सकती हैं। इस दुख की घड़ी में मंदाकिनी अपने परिवार के पास नहीं हैं क्योंकि इस वक्त वह अपने पति के साथ लंदन में हैं।

मंदाकिनी ने इंस्टाग्राम पर पिता की मौत को लेकर इमोशनल पोस्ट शेयर की है। इसमें उन्होंने लिखा, ‘आज मेरा दिल टूट गया है। मैंने सुबह अपने पिता को खो दिया…इस अलविदा के दर्द को शब्दों में नहीं बयां किया जा सकता। आपके असीम प्यार, ज्ञान और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद पापा। आप हमेशा ही मेरे दिल में रहेंगे।’ मंदाकिनी के पिता का नाम जोसेफ था। वहीं, एक्ट्रेस का असली नाम भी यास्मीन जोसेफ था, जिन्होंने फिल्मों में आने के बाद अपना नाम बदल लिया था। उनका जन्म मेरठ में एक ब्रिटिश पिता और हिमाचली मां के घर हुआ था।

मंदाकिनी ने डॉ. काग्युर टी. रिनपोचे ठाकुर से शादी की है। उनके पति एक पूर्व बौद्ध भिक्षु हैं और तिब्बती हर्बल सेंटर चलाते हैं। इस कपल के दो बच्चे हैं, एक बेटा जिसका नाम राबिल है और एक बेटी जिसका नाम रबजे इनाया है।

मंदाकिनी के बारे में, 2022 में किया था कमबैक

बहरहाल, अगर मंदाकिनी के बारे में बात की जाए तो 1990 के दशक में फिल्मों से पॉपुलैरिटी हासिल करने के बाद एक्ट्रेस का नाम कॉन्ट्रोवर्सी से काफी जुड़ा रहा। उनका नाम दाऊद इब्राहिम से जुड़ा था। दुबई में दोनों का साथ में देखा गया था, जिसके बाद लिंकअप की खबरें काफी रही थी। हालांकि, एक्ट्रेस इन अफवाहों पर चुप्पी तोड़ चुकी हैं और उन्होंने कहा था कि वो दाऊद से अचानक से मिली थीं और उनके बीच कोई रिश्ता नहीं था।

मंदाकिनी की फिल्मों की बात की जाए तो उन्होंने मिथुन के साथ ‘डांस डांस’, आदित्य पंचोली के साथ ‘कहां है कानून’ और गोविंदा के साथ ‘प्यार करके देखो’ सहित कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया था। मंदाकिनी ने लंबे समय के बाद साल 2022 में अपना शानदार कमबैक किया था। एक्ट्रेस ने म्यूजिक वीडियो ‘मां ओ मां’ से वापसी की थी, जिसमें उनके बेटे राबिल ठाकुर भी थे।

बासी चावल खाए, ऐंटासिड दवाएं ली, पोस्टमार्टम से भी साफ नहीं हो पाई शेफाली जरीवाला की मौत की वजह