Ram Setu Trailer Out: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘रामसेतु’ को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा जैकलीन फर्नांडीज, नुसरत भरूचा भी अहम रोल में नजर आएंगी। फिल्म में एक्टर एक आर्कियोलॉजिस्ट के रूप में दिखाई देने वाले हैं। यह फिल्म 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म का टीजर पहले ही रिलीज हो चुका था। जिसे खूब पसंद किया गया। अब फिल्म का ट्रेलर सामने आया है। जिसमें काफी सारे एक्शन सीन्स हैं।

रामसेतु का ट्रेलर हुआ रिलीज

अक्षय कुमार की फिल्म का ट्रेलर एक्शन, थ्रिलर और रोमांच से भरपूर है। फिल्म की कहानी रामसेतु को बचाने के मिशन के बारे में है। जी स्टूडियो के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर ट्रेलर रिलीज किया गया है। ट्रेलर में अक्षय कुमार की एक्टिंग भी हमेशा की तरह कमाल की है। ट्रेलर की शुरुआत में ही दिखाया गया है कि यह देश राम के नाम से चलता है। लेकिन सरकार ने रामसेतु को तोड़ने की मांग सुप्रीम कोर्ट से की है। इन सबके बीच अक्षय कुमार को ‘रामसेतु’ की तलाश में कौन-कौन सी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा, इसकी झलक आगे ट्रेलर में है।

इससे पहले मेकर्स ने एक और वीडियो शेयर किया था, जिसमें अक्षय कुमार राम सेतु को गिराना वाले लोगों से लड़ते हुए दिख रहे हैं और जैकलीन फर्नांडिज भागते-दौड़ते हुए भगवान राम की निशानी रामसेतु के अस्तित्व को बचाने और उसकी खोज कर रही हैं।

क्या है फिल्म की कहानी

बता दें कि यह फिल्म एक आर्कियोलॉजिस्ट के बारे में है। यह किरदार अक्षय कुमार निभा रहे हैं। रामायण के मुताबिक रामसेतु का निर्माण प्रभु श्रीराम की सेना ने भारत से श्रीलंका के बीच किया था और ये फिल्म उसी राम सेतु पुल को बचाने के मिशन के बारे में है। बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन अभिषेक शर्मा ने किया है। वहीं, अरुणा भाटिया, लाइका प्रोडक्शंस और विक्रम मल्होत्रा द्वारा संयुक्त रूप से इसे प्रोड्यूस किया गया है।

‘आदिपुरुष’ के डायरेक्टर ने की ‘रामसेतु’ की तारीफ

वहीं फिल्म ‘आदिरपुरुष’ के डायरेक्टर ओम राउत ने अक्षय कुमार की फिल्म की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि ”रामायण’ हमारा इतिहास है। वहीं मैं प्रभु राम के भक्त होने के नाते काफी खुश हूं कि ‘राम सेतु’ फिल्म में दिखाया गया है कि ये सब जो भी कुछ हुआ वो महज एक कहानी नहीं है। यह फिल्म दुनिया और हमारी आने वाली नई पीढ़ी को बताएगी कि रामायण हमारा इतिहास है सिर्फ कोई धार्मिक कहानी नहीं है।”