प्रभास और कृति सेनन की फिल्म ‘आदिपुरुष’ जब से रिलीज हुई है सुर्खियों में बनी हुई है। ये फिल्म अपने डायलॉग्स को लेकर ट्रोल्स के निशाने पर आ गई है। अधिकतर लोग फिल्म की आलोचना कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर यूजर्स फिल्म की कास्ट पर जमकर निशाना साध रहे हैं।
यही नहीं, फिल्म देखने के बाद लोग निर्माता ओम राउत की कड़ी आलोचना करते हुए उन पर उनकी धार्मिक भावना आहत करने का भी आरोप लगा रहे हैं। वहीं अब रामानंद सागर की रामायण में भगवान राम के किरदार में नजर आए अरुण गोविल ने भी मेकर्स को फटकार लगाई है। उन्होंने आदिपुरुष की स्क्रीनिंग के दौरान थिएटर्स में एक सीट खाली रखने को प्रमोशनल स्ट्रैटजी बताया है।
अरुण गोविल ने मेकर्स पर लगाए गंभीर आरोप
अरुण गोविल ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में आदिपुरुष के बारे में बात की है। इस दौरान एक्टर ने फिल्म के मेकर्स पर गंभीर आरोप लगाए हैं। न्यूज 18 से बात करते हुए अरुण गोविल ने आदिपुरुष की रिलीज से पहले ओम राउत और उनकी टीम का कई राज्यों के बीजेपी मुख्यमंत्री से मिलने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
अरुण गोविल ने कहा कि “मुझे लगता है कि जब उन्होंने फिल्म का टीजर रिलीज किया तो उन्हें समझ आ गया था कि फिल्म बवाल मचाने वाली है, लेकिन तब फिल्म पूरी तरह तैयार हो चुकी थी। वो लोग कुछ नहीं कर सकते थे। अगर फिल्म बनकर तैयार हो चुकी है तो वो लोग कर भी क्या सकते थे। इसलिए वो हर जगह गए और बीजेपी के मुख्यमंत्रियों से मिले।”
भाजपा मंत्रियों के साथ मिलकर फैलाया प्रोपेगेंडा
अरुण गोविल ने आगे कहा कि “जैसा आपने कहा, उन्होंने भगवान हनुमान के लिए एक सीट खाली रखी। तो हां ये उनकी प्लानिंग थी। वो खुद भी बहुत कॉन्फिडेंट नहीं थे और जब फिल्म रिलीज होने वाली थी तो वो जानते थे कि कुछ बहुत गलत होने वाला है। एक आम आदमी के तौर पर, एक बिजनेसमैन के तौर पर आप ऐसी तरकीब अपनाते है। खुद को आप कैसे बचाएंगे। ऐसा स्थिति में कोई भी ऐसा ही करेगा। निर्माता को आस्था के विषयों के साथ खिलवाड़ करने से बचना चाहिए क्योंकि यह लोगों के लिए एक संवेदनशील विषय है। रामायण जैसे पूजनीय पाठ के साथ प्रयोग करने की कोई आवश्यकता नहीं थी। आदिपुरुष निर्माताओं द्वारा भाजपा मंत्रियों से मिलकर हनुमान जी के लिए सीटों को आरक्षित करना एक रणनीति थी, जो कि विफल हो गई है।” अरुण ने आगे कहा कि निर्माता को दर्शकों को मूर्ख बनाने से पहले यह सोचना चाहिए कि यह फिल्म कोई एक्शन फिल्म नहीं है कि आप लोग कुछ भी दिखाएंगे और ऑडियंस उसका मजा लेगी।”
