इन दिनों राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह की हर तरफ चर्चा हो रही है। 22 जनवरी का दिन इतिहासिक होने वाला है। इस दिन को इतिहास के पन्नों में सुनहरें अक्षरों में लिखा जाएगा। सभी को 22 जनवरी का बेसब्री से इंतजार है जब राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन किया जाएगा।

आम से लेकर खास तक को इस स्पेशल डे का इंतजार है। इस समारोह में आम आदमी और राजनीति से जुड़े दिग्गज ही नहीं बल्कि बॉलीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की दिग्गज हस्तियां शामिल होगीं।

देश से लेकर विदेश के कई मेहमानो को राम मंदिर के उदघाटन समारोह का न्योता भेजा गया है। वहीं अब इसकी एक लिस्ट सामने आई है। आइए जानते हैं कि आखिर कौन-कौन से सेलेब्स इस ऐतिहासिक दिन के शाक्षी बनेंगे।

ये बॉलीवुड सेलेब्स लेंगे हिस्सा

रिपोर्ट्स के मुताबिक राम मंदिर ट्रस्ट ने 7,000 लोगों को निमंत्रण भेजा है, जिसमें 3,000 वीआईपी शामिल हैं। राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा के लिए आमंत्रित बॉलीवुड सेलेब्स की लिस्ट की बात करें तो अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अनुपम खेर, माधुरी दीक्षित, सनी देओल, टाइगर श्रॉफ, आयुष्मान खुराना, सनी देओल, अजय देवगन, कंगना रनौत ऐसे एक्टर्स हैं जिन्हें राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा का निमंत्रण मिला है।

इनके अलावा डायरेक्टर मधुर भंडारकर और संजय लीला भंसाली को भी निमंत्रण दिया गया है। वहीं सुपरस्टार रजनीकांत प्रभास, चिरंजीवी, मोहनलाल, धनुष, यश और ऋषभ शेट्टी को इस ऐतिहासिक दिन पर अयोध्या आने के लिए निमंत्रण दिया गया है।

टीवी के सेलेब्स को मिला निमंत्रण

बॉलीवुड सेलेब्स के अलावा टीवी के कई जाने-माने कलाकारों को निमंत्रण भेजा गया है। इस लिस्ट में टीवी की सीता यानी दीपिका चिखलिया और अरुण गोविल का नाम शामिल है। इनके अलावा सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली को भी इनवाइट किया गया है। हाल ही में फेमस सिंगर सोनू निगम को अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का इंविटेशन मिला है। उन्होंने अपने निमंत्रण कार्ड की एक झलक अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर भी शेयर की है।