राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में उत्साह देखने को मिल रहा है। 22 जनवरी का दिन इतिहास के पन्नों में सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा। इस समारोह में कई मशहूर हस्तियां शामिल होंगी। कई दिग्गज राजनेताओं के भी आने की उम्मीद है।

 रणबीर कपूर, अमिताभ बच्चन, आलिया भट्ट, कंगना रनौत, अक्षय कुमार और रणदीप हुडा जैसी कई बॉलीवुड हस्तियों को आमंत्रित किया गया है। बस इस समारोह में द कश्मीर फाइल्स के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री को भी निमंत्रण मिला है।

हालांकि उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए बताया है कि वह इस समारोह का हिस्सा नहीं बनेंगे।  इसका कारण क्या हैं, आइए आपको बताते हैं। 

विवेक अग्निहोत्री ने पोस्ट कर क्या लिखा

विवेक रंजन अग्निहोत्री सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं, और अकसर ही चर्चा में बने रहते हैं। अपने बेबाक अंदाज के लिए पहचाने जाने वाले निर्देशक ने ट्वीट करते हुए बताया कि उन्हें बाकी लोगों की तरह अयोध्या आने का निमंत्रण मिला है। उन्होंने आमंत्रण कार्ड की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है। गोल्डन और मरून रंग का ये निमंत्रण पत्र है। उन्होंने लिखा कि वह इस बात से हैरान हैं कि इस पूरे कार्यक्रम के लिए कितनी अच्छी योजनाएं बनाई गई हैं। यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के ऑफिस से कई बार उन्हें कॉल आया लेकिन उन्होंने आने से मना कर दिया क्योंकि वह देश से बाहर हैं।

फिल्ममेकर ने बताई समारोह का हिस्सा न बनने की वजह

विवेक अग्निहोत्री ने लिखा कि “सीएम योगी आदित्यनाथ जी के ऑफिस से कई फॉलोअप कॉल्स आईं, जिससे मुझे बहुत खुशी हुई। उन महिला ने बहुत ही अच्छे तरीके से मुझसे ट्रैवल डिटेल्स पूछी। सभी के लिए जिस तरह आरामदायक और सकुशल यात्रा के लिए जिस तरह से टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा रहा है, उससे हर कोई प्रभावित है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि मैं प्राण प्रतिष्ठा में शामिल नहीं हो पा रहा हूं क्योंकि मैं किसी जरूरी कारणों से 22 जनवरी को भारत में नहीं हूं और केवल राम जी ही जानते हैं कि मैं कितना दुखी हूं।”

विवेक अग्निहोत्री की फिल्में

बता दें कि विवेक अग्निहोत्री इन दिनों अपनी फिल्म ‘पर्व’ को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म की जल्द ही शूटिंग शुरू की जाएगी। यह फिल्म महाभारत पर आधारित होगी। इससे पहले उनकी फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ बीते साल 2023 में रिलीज हुई थी।