डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा आए दिन अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। एक बार फिर उन्होंने ऐसा कुछ कहा है जिसके चलते वो खबरों में आ गए हैं। वह दरअसल राम गोपाल वर्मा ने जान्हवी कपूर के लिए कहा है कि वो उन्हें पसंद नहीं है, उन्हें जान्हवी की मां यानी श्रीदेवी पसंद थीं। उन्होंने ये भी कहा कि जान्हवी के साथ काम करने का उनका कोई इरादा नहीं है।
राम गोपाल वर्मा खुलेआम ये बात बोल चुके हैं कि वो श्रीदेवी को बहुत पसंद करते थे। अब उन्होंने एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में भी इस बात को स्वीकार किया है। दरअसल जान्हवी कपूर के साथ काम करने के सवाल पर राम गोपाल वर्मा ने कहा, “मुझे मां पसंद थीं, उनकी बेटी नहीं पसंद है। ये बात मैं निगेटिव वे में नहीं कह रहा हूं। सच कहूं तो, अपने करियर के दौरान कई ऐसे एक्टर्स और बड़े सितारे रहे हैं, जिनसे मेरा कोई खास जुड़ाव नहीं बन पाया। तो हां, जाह्नवी के साथ फिल्म करने का मेरा कोई इरादा नहीं है।”
राम गोपाल ने कहा कि वो जान्हवी में अब तक श्रीदेवी को नहीं देख पाए हैं। कुछ समय पहले जान्हवी कपूर के ‘देवरा’ को एक्टर जूनियर एनटीआर ने उनके एक फोटोशूट पर कमेंट किया था कि वो अपनी मां श्रीदेवी की तरह लगती है। इस बात को लेकर राम गोपाल ने कहा कि जूनियर एनटीआर को श्रीदेवी हैंगओवर होगा, इसलिए उन्होंने ऐसा कहा।
श्रीदेवी की तारीफों के पुल बांधते हुए राम गोपाल वर्मा ने कहा कि श्रीदेवी ने अपनी परफॉर्मेंस में काफी अलग-अलग रेंज दिखाई है। राम गोपाल वर्मा ने कहा कि वो जब श्रीदेवी को जब एक्टिंग करते देखते थे तो भूल जाते थे कि वो डायरेक्टर हैं, वो हमेशा एक दर्शक की तरह श्रीदेवी को देखते थे।
बता दें कि श्रीदेवी की मौत की खबर पर राम गोपाल वर्मा को यकीन नहीं हो पाया था। उन्होंने ट्विटर पर लिखा था, “मुझे नफरत है कि उनके पास भी ऐसा दिल था, जो सामान्य दिलों की तरह धड़कना बंद कर सकता था। मुझे नफरत है कि मैं उनकी मौत को देखने के लिए जिंदा था। मैं उनकी जान लेने वाले भगवान से नफरत करता हूं और वह नहीं रहीं, इसलिए मैं उनसे भी नफरत करता हूं। मैं आपसे प्यार करता हूं श्री, आप जहां भी हो…मैं हमेशा आपसे प्यार करता रहूंगा।”
राम गोपाल ने किया था बड़ा दावा
राम गोपाल वर्मा ने श्रीदेवी के निधन के बाद फेसबुक पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा था। जो था, “वह बहुत से लोगों के लिए सबसे खूबसूरत महिला थी। लेकिन क्या वह सोचती थी कि वह सुंदर है? हां, वह सोचती थी, लेकिन हर अभिनेत्री का बुरा सपना उसकी उम्र होती है और वह कोई अपवाद नहीं थी। सालों तक वह कभी-कभार कॉस्मेटिक सर्जरी करवाती रही थी जिसका असर साफ देखा जा सकता है। वह हमेशा थोड़ी स्ट्रेस में दिखती थी…. वह इस बात से घबराती थी कि कोई भी उसकी इन्सिक्योरिटी बारे में जान जाए। उसकी गलती की वजह से नहीं, बल्कि इसलिए क्योंकि उसे बहुत कम उम्र से ही प्रसिद्धि मिल गई थी, इसने उसे कभी भी स्वतंत्र होने और वह बनने का मौका नहीं दिया जो वह वास्तव में बन सकती थी और जो वह वास्तव में बनना चाहती थी।”
इसके बाद उन्होंने लिखा था, “कई लोगों के लिए श्रीदेवी के जीवन में कोई कमी नहीं थी। सुंदर चेहरा, महान प्रतिभा, दो सुंदर बेटियों के साथ एक अच्छा परिवार। बाहर से सब कुछ इतना आकर्षक लगता था… लेकिन क्या श्रीदेवी बहुत खुश इंसान थीं और क्या उन्होंने बहुत खुशहाल जीवन जिया?”